Advertisment

इटारसी में रेलवे चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार: CBI ने 75 हजार की घूस लेते पकड़ा, बिल पास करने मांगे थे पैसे

Itarsi Railway Inspector Bribe:मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर सीबीआई ने रेलवे के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीना को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

author-image
BP Shrivastava
Itarsi Railway Inspector Bribe

Itarsi Railway Inspector Bribe: मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर सीबीआई ने रेलवे के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीना को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार, 14 फरवरी को रात प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित इंस्पेक्टर के कार्यालय में की गई। यह कार्रवाई करने सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम भोपाल से पहुंची थी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1890470129575575623

9 लाख के बिल पास करने मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता और रेलवे ठेकेदार योगेश साहू ने बताया कि उन्होंने रैंक पैकिंग का काम किया था। उनके 9 लाख रुपए के बिल को पास करने के लिए हेल्थ इंस्पेक्टर मीना 75,000 रुपए की रिश्वत की मांग रहे थे।

ठेकेदार ने की सीबीआई में शिकायत

सतपुड़ा कॉलोनी इटारसी के रहने वाले ठेकेदार साहू ने बताया कि उन्हें हनुमान धाम मंदिर के पास किसी अन्य ठेकेदार के माध्यम से रिश्वत की राशि भेजने को कहा गया था। इसकी शिकायत साहू ने बीसीआई भोपाल को की।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव: मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए हरीश चौधरी, जानें और किसे क्या मिली जिम्मेदारी

Advertisment

सीबीआई अफसर जानकारी देने से बच रहे

सीबीआई ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए योजना बनाई और आरोपी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, सीबीआई अधिकारी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान दे रहे हैं।

इंदौर में आंखों के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: एनेस्थिसिया देते ही शॉक में गई बुजुर्ग, CMHO ने डॉक्टर को हटाया

Indore News

Indore News: इंदौर में सर सेठ हुकुमचंद अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने पहुंची एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताते हैं आंखों की सर्जरी के दौरान एनेस्थिसिया देते ही वह शॉक में चली गई। इसके बाद डॉक्टर्स के सभी प्रयास बेकार रहे। आनन-फानन में महिला को एमवाय अस्पताल रेफर किया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। यहां बता दें, नार्थ तोड़ा निवासी ललिता (62) पति राजू गुरुवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

 

indian railway news rail news Itarsi Railway Inspector Bribe railway inspector bribe CBI caught railway inspector taking bribe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें