Advertisment

Itarsi Nagpur 4th Railway line: इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन मंजूर, MP के सबसे बड़े जंक्शन से और बेहतर होगी कनेक्टिविटी

देश के रेलवे नेटवर्क को और मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कैबिनेट ने इटारसी से नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन को हरी झंडी दे दी गई है।

author-image
Vikram Jain
Itarsi Nagpur 4th Railway line: इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन मंजूर, MP के सबसे बड़े जंक्शन से और बेहतर होगी कनेक्टिविटी

हाइलाइट्स

  • इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को केंद्र की हरी झंडी।
  • 5451 करोड़ रुपए से होगा चौथी रेल लाइन का निर्माण।
  • रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट्स को 11,168 करोड़ की मंजूरी।
Advertisment

Itarsi Nagpur Fourth Railway line: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र की मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को रेलवे विकास के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात दी है। हाल ही में दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में इटारसी ( नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच चौथी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी गई।

इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 5451 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इस रेल लाइन के निर्माण से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पहले की तुलना में अधिक सुचारु और तेज हो सकेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत का सीधा लाभ मिलेगा। इसे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुशी जताते हुए पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है।

इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन मंजूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट (modi cabinet) की बैठक में कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई है। मोदी कैबिनेट ने इटारसी–नागपुर चौथी रेल लाइन समेत रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है।

Advertisment

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने मोदी कैबिनेट ने इटारसी से नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन को हरी झंडी दे दी है। यह रेल प्रोजेक्ट दिल्ली-चेन्नई और मुंबई-हावड़ा जैसे उच्च-घनत्व गलियारों को भी मजबूती प्रदान करेगी। यह चारों दिशाओं का मिलन बिंदु है।

यह रेल मार्ग धार्मिक दृष्टि से भी अहम होगा। महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर जैसे प्रसिद्ध मध्यप्रदेश स्थित ज्योतिर्लिंगों को यह परियोजना आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम और तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से जोड़ेगी। यह धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देगा। परियोजना से दिल्ली-चेन्नई और मुंबई-हावड़ा जैसे व्यस्त रूटों पर दबाव कम होगा।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1950893145191055716

रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। इन योजनाओं पर कुल 11,168 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से यात्रियों की आवाजाही आसान होगी, माल ढुलाई में तेजी आएगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

Advertisment

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल लाइन स्पीड ट्रायल रन, 120 किमी घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताई खुशी

मध्य प्रदेश में नई रेल लाइन को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि 5,451 करोड़ रुपये की यह परियोजना राज्य के नर्मदापुरम, बैतूल और पांढुर्णा जैसे जनजातीय बहुल क्षेत्रों के विकास, व्यापार और उद्योग को नई गति देगी।

मुख्यमंत्री ने इसे एक दूरदर्शी और ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार प्रकट किया है।

Advertisment

इन प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

  • इटारसी–नागपुर चौथी रेल लाइन – ₹5,451 करोड़
  • अलुआबाड़ी रोड–न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे लाइन – ₹1,786 करोड़
  • छत्रपति संभाजीनगर–परभनी रेलवे लाइन (दोहरीकरण) – ₹2,179 करोड़
  • डंगोआपोसी–करौली रेलवे लाइन – ₹1,752 करोड़

ये खबर भी पढ़ें...Jabalpur Raipur New Train: जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC के साथ गाड़ी में 15 कोच

इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन की मुख्य विशेषताएं

  • रूट लंबाई: 297 किलोमीटर
  • ट्रैक लंबाई: 339 किलोमीटर
  • कुल स्टेशन: 37
  • बड़े पुल: 36
  • छोटे पुल: 415
  • आरओबी (रेल ओवर ब्रिज): 2
  • आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज): 74
  • सुरंगें: 4
  • लॉजिस्टिक्स लागत में अनुमानित बचत: 1206 करोड़ रुपए
  • माल ढुलाई क्षमता: अतिरिक्त 1 करोड़ टन
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
indian railway Railway Minister Ashwini Vaishnav modi cabinet decisions Itarsi Railway news Nagpur Railway News Itarsi Nagpur Fourth Railway line cabinet approval Itarsi Nagpur fourth railway line approval Railway project 2025 Modi Cabinet railway approval railway corridors Religious railway connectivity Madhya Pradesh railway project Maharashtra railway expansion Indian railway infrastructure Logistics cost saving rail plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें