Italy PM Giorgia Meloni News: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाना एक युवक पत्रकार को बहुत भारी पड़ गया है।
पत्रकार युवक को मिलान की अदालत ने 5 हजार यूरो यानी करीब 4.5 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। इससे पहले, अक्टूबर 2021 में जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाने वाले गिउलिया कॉर्टेस के खिलाफ कोर्ट ने 1,200 यूरो यानी 1 लाख रुपए के आस-पास का निलंबित जुर्माना लगाया था।
कोर्ट ने इस मजाका को बॉडी शेमिंग माना है। घटना उस वक्त की है, जब मेलोनी की पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली सत्ता से बाहर थीं।
सोशल मीडिया पर कॉर्टेस ने मेलोनी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इस किए पोस्ट को लेकर कोर्ट ने जुर्माना लगाया था।
क्या था पूरा मामला
कॉर्टेस ने एक्स पर दिवंगत नेता बेनिटो मुसोलिनी और मेलोनी की एक तस्वीर साझा की थी, इस तस्वीर को शेयरक करते हुए कॉर्टेस ने लिखा था कि मेलोनी आप मुझे डरा नहीं सकती हैं, क्योंकि आप मुझसे मात्र 4 फीट लंबी हैं। मैं आपको देख भी नहीं पा रहा हूं।
मेलोनी की हाइट का मजाक उड़ाने वाले: पत्रकार पर लगा लाखों का जर्माना, ऐसा क्या बोल गया युवक पत्रकार, जानें पूरी डिटेल#Italy #PrimeMinisterGeorgiaMeloni #GeorgiaMeloni #journalist #court
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/KXw4DmVg1P pic.twitter.com/nVfssMpatx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 18, 2024
सोशल मीडिया पर किए इस विवादित पोस्ट के बाद मीडिया चैनलों (Italy PM Giorgia Meloni News) पर मेलोनी की हाइट को लेकर बहस शुरू हो गई थी।
कोई उन्हें 1.58 मीटर का बता रहा था तो कोई 1.63 मीटर का बता रहा था। इस विवाद के बाद बहुत से लोगों ने कॉर्टेस के लिए सजा की अपील भी की थी।
जुर्माने की रकम को दान करेंगी मेलोनी
कोर्टेस के इस गलत बर्ताव को लेकर मेलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी, हालांकि कोर्ट ने कोर्टेस को गलत तस्वीर मामले में बरी कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि मुसोलिनी के साथ मेलोनी का दिखाया जाना अपराध नहीं है। कोर्टेस को सजा के खिलाफ 90 दिनों के भीतर अपील करने का अधिकार है।
वहीं, मेलोनी के वकील ने कहा कि कोर्टेस से मिलने वाली जुर्माने की राशि को मेलोनी किसी चैरिटी को दान कर देंगी।
पहले भी सामने आए ऐसे मामले
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो विदाउट बॉर्डर्स द्वारा इस साल पत्रकारों के खिलाफ लाए गए मुकदमों की एक बड़ी संख्या का हवाला दिया गया, जिसने इटली को अपने 2024 विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में पांच पायदान नीचे 46वें स्थान पर पहुंचा दिया।
पत्रकारों को अदालत में ले जाने के लिए मेलोनी के लिए कोई नई बात नहीं है। पिछले साल रोम की एक अदालत ने सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखक रॉबर्टो सवियानो पर 1,000 यूरो और कानूनी खर्चों का जुर्माना लगाया था।