कोलकाता। Former Secretary Utpal Ganguly आयकर विभाग ने विदेशी शराब व्यापार में वित्तीय अनियमितताओं की चल रही जांच के सिलसिले में सोमवार को भारतीय फुटबॉल संघ (IFA) के पूर्व सचिव उत्पल गांगुली से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सुबह से थी घेराबंदी
उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारी प्रासंगिक दस्तावेजों की जांच कर रहे थे और गांगुली से उनके ढकुरिया स्थित आवास पर पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय बलों के जवानों ने सुबह से ही परिसर की घेरेबंदी कर रखी थी।अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी गांगुली से पूछताछ कर रहे हैं और भारत-निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) के व्यापार से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं, जिससे वह जुड़े हुए थे।’
गांगुली से जुड़े कार्यालयों की की जा रही है तलाशी
उन्होंने कहा कि कोलकाता के बालीगंज और कोसीपुर इलाकों में गांगुली से जुड़े कुछ कार्यालयों की भी तलाशी ली जा रही है।फिलहाल, इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए गांगुली से संपर्क नहीं हो सका है। तीन कार्यकाल तक आईएफए सचिव का पद संभालने वाले गांगुली ने 2019 में पद से इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें
Indian Railway Recruitment 2023: रेलवे विभाग में निकली 3000 पदों पर भर्तियां, यह है शैक्षणिक योग्यता
Sehore News: सीहोर TI को धमकी देने वाले का शॉर्ट एनकाउंटर, भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Former Secretary Utpal Ganguly, Kolkata News, Income Tax Raid, IFA