हाइलाइट्स
-
भाजपा नेता के घर आईटी की दबिश
-
अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा
-
आठ गाड़ियों में 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे
Chhattisgarh: दुर्ग में भाजपा नेता और मशहूर बिल्डर्स के घर और ऑफिस में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है.
शहर के पुलगांव में स्थित अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के 12 से अधिक अधिकारियों ने दबिश दी है.
जहां 8 गाड़ियों में 20 से ज्यादा अफसर पहुंचे हैं. मनोज राजपूत जमीन की खरीदी बिक्री करते हैं.
छत्तीसगढ़ी फिल्म भी बना चुके हैं मनोज
मनोज राजपूत ने एक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म भी बनाई थी. जिसमें वे लीड रोल में थे. वहीं मनोज के ही रिश्तेदारों ने उन पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था.
मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी में कई डिजिटल सबूत के साथ अहम दस्तावेज भी मिले हैं, आईटी की टीम जिसको लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और बीजेपी का महिलाओं पर फोकस, छत्तीसगढ़ में महिलाएं करेंगी चुनाव का फैसला
अमर इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुई छापे की कार्रवाई
अमर इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, पुल और पुलिया सरकारी टेडर्स के काम के लिए जाने जाते हैं, इनमें तीन भाई अलग-अलग तीन फर्म में काम करते हैं. चतुर्भुज राठी अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक हैं, जो बीजेपी से जुड़े हैं.
चतुर्भुज राठी दुर्ग शहर विधानसभा से 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट भी मांग रहे थे. फिलहाल बीजेपी नेता के यहां छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.