झारखंड। Congress MP IT Raid राजधानी रांची से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकाने पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी की गई है। इस दौरान विभाग ने 200 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
200 करोड़ गिनने के लिए और मंगवाई मशीनें
आपको बताते चलें, आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान 9 अलवारियों से ढेरों का धन बाहर निकला जिसके नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 200 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है और अभी भी नोटों की गिनती चल रही है। ऐसे में जब्त रकम अभी और बढ़ सकती है।
बता दें, कांग्रेस सांसद धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। आयकर विभाग ने ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतपुड़ा ऑफिस में छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोटों के बंडल ऑफिस की नौ अलमारियों में भरे रखे थे। नोट 500, 200 और 100 रुपये को गड्डियों में रखे थे।
जाना माना नाम है बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज
आपको बताते चलें, कांग्रेस सांसद की कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज, पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के राजकिशोर साहू, स्वराज साहू और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं।
ओडिशा का कारोबार उनके भाई संजय साहू और दीपक साहू संभालते हैं। बता दें कि धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाले इस ग्रुप में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के अलावा बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स और किशोर प्रसाद-विजय प्रसाद बेवरेज लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
Indore: घोड़े के खून की एंटीबॉडीज से किया गया स्टूडेंट का सफल उपचार
Vande Bharat Train: राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, दो कोच की खिड़कियों के टूटे कांच
Ijtima Bhopal Routes Divert: भोपाल में मजहबी इज्तिमा आज से, परेशानी से बचने के लिए अपनाएं ये रूट