Advertisment

IT Raid Bhopal: पूर्व सीनियर IAS के करीबी कारोबारी सौरभ अग्रवाल के घर और दफ्तर में IT की रेड, खंगाले जा रहे दस्तावेज

IT Raid Bhopal: MP के एक पूर्व सीनियर IAS के करीबी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। करीबी के घर समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने दबिश दी है।

author-image
Rahul Garhwal
IT Raid On saurabh agarwal close to former Senior IAS bhopal

हाइलाइट्स

  • भोपाल में IT की रेड
  • पूर्व सीनियर IAS के करीबी के घर छापा
  • सौरभ अग्रवाल के घर पहुंची IT की टीम
Advertisment

IT Raid Bhopal: मध्यप्रदेश के एक पूर्व सीनियर IAS के करीबी कारोबारी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। सौरभ के घर समेत कई ठिकानों पर आयकर की टीम ने दबिश दी है। IT के अधिकारी गोल्डन सिटी के घर में डॉक्यूमेंट्स खंगाल रहे हैं।

अल्फा परफेक्ट कम्युनिकेशन सॉल्यूशन पर रेड

[caption id="attachment_774247" align="alignnone" width="604"]raid सौरभ अग्रवाल का ऑफिस[/caption]

[caption id="attachment_774248" align="alignnone" width="601"]mp police सौरभी के ऑफिस के गेट पर पुलिस[/caption]

Advertisment

कोलार चौराहे पर सौरभ अग्रवाल के अल्फा परफेक्ट कम्युनिकेशन सॉल्यूशन पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। दस्तावेजों की जांच हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: रिश्वत नहीं दी तो घर से उठाया: निलंबित टीआई जितेंद्र गढ़वाल के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश, भोपाल के ऐशबाग थाना का मामला

अफसरों और नेताओं से सौरभ के संपर्क

सूत्रों के मुताबिक सौरभ अग्रवाल के कई बड़े नेताओं और अफसरों से संपर्क हैं। सौरभ अग्रवाल पर कई अधिकारी और नेताओं की काली कमाई अपने कारोबार में इन्वेस्ट करने का आरोप है। एक पूर्व सीनियर IAS के लिए भी सौरभ अग्रवाल काम करता रहा है।

Advertisment

खबर अपडेट हो रही है...

मध्यप्रदेश में मेडिकल टीचर्स को मिलेगा पे-प्रोटेक्शन: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा- कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

Pay Protection In MP: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें वेतन संरक्षा (पे-प्रोटेक्शन) का फायदा मिलने वाला है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पे-प्रोटेक्शन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IT Raid Bhopal saurabh agarwal IT raid saurabh agarwal golden city saurabh agarwal golden city IT raid Saurabh Agrawal close to MP Former Senior IAS MP Former Senior IAS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें