/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-03-at-17.57.04.jpeg)
रायपुर: शराब कारोबारी नवीन गुप्ता के ठिकानों पर बुधवार सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा। नवीन गुप्ता डिस्लरी बॉटलिंग प्लांट के कारोबारी हैं। आयकर विभाग ने गुप्ता के शंकर नगर टीवी टावर के सामने एग्जॉटिका स्थित घर, कुम्हारी स्थित गोदाम और ऑफिस में रेड डाली। इसके साथ ही भिलाई के कुम्हारी स्थित गोडाउन और आफिस में भी करीब IT के 45 अधिकारी जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आई टी टीम में नागपुर, रायपुर और दिल्ली तीन राज्यों की टीम जांच कर रही है। सुबह-सुबह 3 अलग-अलग टीमें गुप्ता के सभी ठिकानों के लिए रवाना हुई। फिलहाल इनकम टैक्स का सर्वे जारी है। माना जा रहा है कि आईटी की इस कार्रवाई मैं बड़ी कर चोरी सामने आ सकती है।
आयकर इंवेस्टिगेशन विंग के आला अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सप्लायर और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम जांच के आधार पर पहुंची है। इनकम टैक्स विभाग की छत्तीसगढ़ में करीब एक साल बाद ये कार्रवाई हो रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें