हाइलाइट्स
-
खरगोन में IT का छापा
-
4 ठिकानो पर दी दबिश
-
दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम
Khargone News: मध्यप्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आयकर विभाग की टीम ने 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
आपको बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण मथुरालाल दाल मील और आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कार्रवाई की है।
खरगोन में IT का छापा: इन 4 ठिकानों पर 30 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों ने दी दबिश, कार्रवाई जारी#MPNews #IT #MPPolice #ITRaid #khargone @MPPoliceDeptt
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/n45vX3SmXz pic.twitter.com/UlaZj8aPln
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 29, 2024
30 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी कर रहे कार्रवाई
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र की टीम 15 से ज्यादा वाहनों से इन ठिकानों पर पहुंची थी। 30 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी ने ये कार्रवाई कर रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। ये छापेमार कार्रवाई सुबह 6 बजे से चल रही है।
(खबर लगातार अपडेट हो रही है…)