Advertisment

IT Raid In Chhattisgarh: अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी, निवेश समेत शेयर के कई दस्तावेज जब्त

IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी हो गई है.

author-image
Manya Jain
IT Raid In Chhattisgarh: अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी, निवेश समेत शेयर के कई दस्तावेज जब्त

हाइलाइट्स 

  • अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी
  • प्रॉपर्टी, निवेश समेत शेयर के कई दस्तावेज जब्त
  • 50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त
Advertisment

IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी हो गई है. जांच में आयकर विभाग को 100 करोड़ की गड़बड़ी मिली है. साथ ही जमीन, लेनदेन, प्रोपर्टी, निवेश समेत शेयर के कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.जिसकी जांच (IT Raid In Chhattisgarh) की जा रही है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1754807525843624368?s=20

50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त

IT की टीम ने अमरजीत भगत के ठिकानों से 50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की है. बता दें 31 जनवरी को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम ने अमरजीत के निवास पर छापा मारा था.

करीब 4 दिन तक कार्रवाई चली. जिसमें कई अहम दस्तावेज टीम ने जुटाए हैं. अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है...जिसको लेकर जांच की जा रही है.

Advertisment

   31 जनवरी को IT ने दी थी दबिश

पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर छत्‍तीसगढ़ आयकर विभाग ने 31 जनवरी सुबह 7 बजे दबिश दी है। आईटी ने संयुक्‍त रूप से दबिश दी है.

इस दौरान पूर्व मंत्री के रायपुर विधायक कॉलोनी में निवास, कार्यालय सरगुजा कुटीर पर (IT Raid In Chhattisgarh) छापा मारा है.

जहां आय से जुड़े दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है।(IT Raid In Chhattisgarh) आईटी विभाग की अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया है।

Advertisment

मंत्री के समर्थकों ने छबि धूमिल करने का  आरोप लगाया है. वहीं डिप्‍टी सीएम ने इसे गरीब के राशन के घोटाले से जोड़ा है।जानकारी मिली है कि पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर और अंबिकापुर स्थित निवास में आईटी ने दबिश दी.

रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित अमरजीत भगत के निवास और कार्यालय सरगुजा कुटीर में सुबह 7 बजे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की आयकर टीम ने संयुक्त दबिश दी है।टीम दस्तावेज खंगाल रही है.

इन आरोपों पर घिरे पूर्व मंत्री

बता दें कि पूर्व खाद्य मंत्री पर कोयला घोटाले का (IT Raid In Chhattisgarh) आरोप हैं. इस मामले को लेकर उनके केनाबांध स्थित निवास और पाइप फैक्‍टरी में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है.

Advertisment

बता दें कि पूव्र  मंत्री के वाहन चालक महेंद्र कुमार के गाड़ाघाट स्थित घर भी टीम पहुंची है. टीम दस्तावेजों की जांच में लगी है.

बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री के निवास पर कोई नहीं  होने पर बाद में जब कर्मचारी आए इसके बाद आईटी टीम की जांच शुरू हो सकी.

संबंधित खबर:MP Assembly: CM मोहन यादव को विभागों के जवाब देंगे ये मंत्री, विधानसभा सत्र में सवालों के जवाब की व्यवस्था

publive-image 

 परेशान करने के लिए कार्रवाई

आईटी की छापेमारी पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है।उन्‍होंने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा आने वाली है.

यह कार्रवाई परेशान करने के लिए की जा रही है। न्‍याय यात्रा में रुकावट डालने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. उन्‍होंने यह भी कहा कि आगे लोकसभा चुनाव है। इसके चलते भी यह कार्रवाई की जा रही है.

     दो राज्‍यों की टीम ने मारा था छापा

बता दें कि आयकर विभाग (IT Raid In Chhattisgarh) ने बुधवार सुबह पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर छापा मारा है.

आईटी की टीम में मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के 10 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं. आयकर विभाग की टीम दस्‍तावेजों की जांच कर रही है.

संबंधित खबर:Top Hindi News Today: संसद में  बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरु- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ 21वीं सदी के लिए मंत्र’

   पूर्व सीएम बघेल के करीबी के यहां भी रेड

जानकारी मिली है कि आयकर विभाग (IT Raid In Chhattisgarh) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के यहां भी छापा मारा है.

पूर्व सीएम के करीबी और उनके बेटे चैतन्‍य बघेल के रियल स्‍टेट में पार्टनर पप्‍पू बंसल के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है.

पप्‍पू बंसल के खुर्सीपार भिलाई निवास पर टीम दस्‍तावेजों की जांच कर रही थी।

 
Minister Amarjeet Bhagat Income Tax Raid chhattisgarh income tax raids income tax raid in chhattisgarh it raid in chhattisgarh chhattisgarh income tax raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें