हाइलाइट्स
-
अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी
-
प्रॉपर्टी, निवेश समेत शेयर के कई दस्तावेज जब्त
-
50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त
IT Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की कार्रवाई पूरी हो गई है. जांच में आयकर विभाग को 100 करोड़ की गड़बड़ी मिली है. साथ ही जमीन, लेनदेन, प्रोपर्टी, निवेश समेत शेयर के कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं.जिसकी जांच (IT Raid In Chhattisgarh) की जा रही है.
CG News: अमरजीत भगत के ठिकानों पर कार्रवाई पूरी, आयकर विभाग को मिली 100 करोड़ की गड़बड़ी #CGNews #amarjeetbhagat #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/TlUaM13ndq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 6, 2024
50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
IT की टीम ने अमरजीत भगत के ठिकानों से 50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की है. बता दें 31 जनवरी को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम ने अमरजीत के निवास पर छापा मारा था.
करीब 4 दिन तक कार्रवाई चली. जिसमें कई अहम दस्तावेज टीम ने जुटाए हैं. अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है…जिसको लेकर जांच की जा रही है.
31 जनवरी को IT ने दी थी दबिश
पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर छत्तीसगढ़ आयकर विभाग ने 31 जनवरी सुबह 7 बजे दबिश दी है। आईटी ने संयुक्त रूप से दबिश दी है.
इस दौरान पूर्व मंत्री के रायपुर विधायक कॉलोनी में निवास, कार्यालय सरगुजा कुटीर पर (IT Raid In Chhattisgarh) छापा मारा है.
जहां आय से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।(IT Raid In Chhattisgarh) आईटी विभाग की अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया है।
मंत्री के समर्थकों ने छबि धूमिल करने का आरोप लगाया है. वहीं डिप्टी सीएम ने इसे गरीब के राशन के घोटाले से जोड़ा है।जानकारी मिली है कि पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर और अंबिकापुर स्थित निवास में आईटी ने दबिश दी.
रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित अमरजीत भगत के निवास और कार्यालय सरगुजा कुटीर में सुबह 7 बजे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की आयकर टीम ने संयुक्त दबिश दी है।टीम दस्तावेज खंगाल रही है.
इन आरोपों पर घिरे पूर्व मंत्री
बता दें कि पूर्व खाद्य मंत्री पर कोयला घोटाले का (IT Raid In Chhattisgarh) आरोप हैं. इस मामले को लेकर उनके केनाबांध स्थित निवास और पाइप फैक्टरी में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है.
बता दें कि पूव्र मंत्री के वाहन चालक महेंद्र कुमार के गाड़ाघाट स्थित घर भी टीम पहुंची है. टीम दस्तावेजों की जांच में लगी है.
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री के निवास पर कोई नहीं होने पर बाद में जब कर्मचारी आए इसके बाद आईटी टीम की जांच शुरू हो सकी.
संबंधित खबर:MP Assembly: CM मोहन यादव को विभागों के जवाब देंगे ये मंत्री, विधानसभा सत्र में सवालों के जवाब की व्यवस्था
परेशान करने के लिए कार्रवाई
आईटी की छापेमारी पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आने वाली है.
यह कार्रवाई परेशान करने के लिए की जा रही है। न्याय यात्रा में रुकावट डालने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आगे लोकसभा चुनाव है। इसके चलते भी यह कार्रवाई की जा रही है.
दो राज्यों की टीम ने मारा था छापा
बता दें कि आयकर विभाग (IT Raid In Chhattisgarh) ने बुधवार सुबह पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर छापा मारा है.
आईटी की टीम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 10 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं. आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है.
पूर्व सीएम बघेल के करीबी के यहां भी रेड
जानकारी मिली है कि आयकर विभाग (IT Raid In Chhattisgarh) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के यहां भी छापा मारा है.
पूर्व सीएम के करीबी और उनके बेटे चैतन्य बघेल के रियल स्टेट में पार्टनर पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है.
पप्पू बंसल के खुर्सीपार भिलाई निवास पर टीम दस्तावेजों की जांच कर रही थी।