हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक और नेताओं को इनकम टैक्स का नोटिस।
-
आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ IT ने बुलाया दिल्ली।
-
7 साल के हिसाब के साथ पेश होने का कहा।
MP Congress News: मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायकों और नेताओं को आयकर (IT) ने नोटिस भेज दिल्ली बुलाया है। आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ देवाशीष जरारिया और मधु भगत को 13 फरवरी तो वहीं विक्रांत भूरिया को 21 फरवरी को दिल्ली को इनकम टैक्श के ऑफिस बुलाया
LOKSABHA ELECTIONS 2024: कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया का बयान, जब चुनाव आता हैं तो समन की याद आती है@INCMP @VikrantBhuria #vikrantbhuria #mpcongress #LokSabhaElections2024 #LokSabhaElections pic.twitter.com/HFyHJKQqTn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 12, 2024
आपको बता दें, कि झाबुआ से विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया और साल 2019 में भिंड से लोकसभा चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया ने समन मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, इन नेताओं का कहना है, कि उन्हें अभी यह पता नहीं है, कि समन भेजा क्यों गया है। इन्हें आयकर अधिनियम की धारा 131 के अंतर्गत नोटिस भेजा गया है, जिसमें साक्ष्य पेश करने का नियम है।
संबंधित खबर:MP News: बैतूल में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
विक्रांत भूरिया और देवाशीष जरारिया ने कहा
नोटिस मिलने पर कांग्रेस विधायक (MP Congress News) विक्रांत भूरिया ने कहा कि आयकर के पास तो पूरी जानकारी है, फिर नोटिस क्यों भेजा है। लोकसभा चुनाव करीब है, इसलिए यह डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम डरेंगे नहीं, क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। तो वहीं देवाशीष जरारिया ने कहा, कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। ED और IT का डर दिखाया जा रहा है, पर हम डरने वाले नहीं हैं।