रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
वहीं आज कल भी प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कल रात भी रायपुर में जोरदार बारिश हुई जिससे राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गई। बिलासपुर में भी कुछ ही घंटों में बारिश से कई शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया।
24 घंटे के लिए जारी हुआ अर्लट
मौसम विभाग ने प्रदेश के येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए 7 जिलों में ऑरेंज अर्लट जारी किया है। वहीं 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन जिलों में होगी बारिश रायपुर,रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार महासमुंद, गरियाबंद और धमतरी में बारिश को लेकर अर्लट जारी किया गया है।
इन जिलों में यलो अर्लट जारी
प्रदेश में दो दिनों से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
बेमेतरा में बारिश का दौर जारी
रायपुर। प्रदेश में कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है।
नदी-नाले भी उफान पर
जिले के नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं। जिले से निकलने वाली शिवनाथ नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं नगर पंचायत नवागढ़ में मोहरंगिया नाला उफान पर होने से बस स्टैंड में भी पानी भर गया है। शहर के कुछ इलाकों में तो लोंगो के घरों और दुकानों तक पानी घुस गया है।
कवर्धा। प्रदेश के कवर्धा में भी बारिश का दौर जारी है। जिले की सकरी नदी,हाफ नदी मे बाढ़ की स्थिति नजर आ रही है। हरिनाला में पानी बढ़ने से कवर्धा-पंडरिया का संपर्क टूट गया है।
बाढ़ में फंसे ग्रामीण
रायपुर। लगातार हो रही बारिश से धनेली-सेजबाहार गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। यहां पर कुछ ग्रामीण फंसे गए इन्हें SDRF की 20 जवानों की टीम ने रेस्क्यू किया है।
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023 Pak VS SL: आखिरी गेंद पर पाक को दी शिकस्त, फाइनल में भारत से भिड़ेगा श्रीलंका
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, मौसम खबर छत्तीसगढ़, बारिश का अर्लट, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Weather Update, Weather News Chhattisgarh, Rain Alert