नई दिल्ली। जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में बहुत प्रकार के उपाय बताए गए हैं। इन्हीं में से एक उपाय पेंटिंग से जुड़ा हुआ भी है। ज्यादातर लोगों को अपने घरों में खूबसूरत तस्वीरें लगाने का काफी शौक रहता है। इन तस्वीरों से घर की रौनक तो बढ़ती ही है साथ ही जीवन में खुशहाली भी आती है। वास्तु अनुसार घर में 7 भागते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन इस तस्वीर से जुड़े कुछ नियम हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
ये 7 नियम हैं जरूरी
1. इस तस्वीर से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। वहीं घर पर या ऑफिस में इस सात घोड़े वाली तस्वीर को लगाने से तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं। लोगों को इससे हर तरह के काम में सफलता मिलने लग जाती है। साथ ही प्रगति के मार्ग में कोई बाधा नहीं आती है।
2. घर में कहीं भी पूर्व दिशा की दीवार पर इस तस्वीर को लगा सकते हैं। हालांकि मुख्य हॉल में दक्षिण दिशा की दीवार पर इसे लगाना सबसे शुभ माना जाता है। हालांकि यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि घोड़ों का मुख घर के अंदर की तरफ ही रहनी चाहिए ।
3. 7 घोड़ों की तस्वीर को खरीदते वक्त ध्यान रखना चाहिए कि घोड़ों का चेहरा प्रसन्नचित मुद्रा में हो ना कि आक्रोशित मुद्र में हो।
4. घर में दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर किसी लडाई की ना हो और ना ही रथ को खींच रहे घोड़ों की तस्वीर लगाएं। सात घोड़ों की तस्वीर सिंपल होनी चाहिए।
5. सफेद रंग के घोड़ों की तस्वीर लगाना सबसे शुभ माना जाता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि प्रत्येक घोड़ा अच्छे से दिखाई दे रहा हो।
6. कार्यस्थल में दौड़ते हुए घोड़ो की तस्वीर को पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए। व्यापारी इस तरह की तस्वीर अपने ऑफिस के केबिन में लगाएं। इस तस्वीर को कार्यस्थल में लगाने से बिजनेस में प्रगति होने लगती है।
7. अकेले घोड़े की तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही घोड़े लगाम में कसे हुए नहीं होने चाहिए। इस बात का भी ख्याल रखें कि घोड़ो की तस्वीर टूटी हुई ना हो और ना ही कभी भी अकेले घोड़े की तस्वीर लगाएं।