इंदौर। स्वच्छता सर्वे में प्रदेश का नाम लगातार पांच बार प्रदेश का नाम रोशन करने के बाद सिक्सर लगाने की उम्मीद की जा रही है। जिस तरह से शहर में सफाई है उसे देख कर लग रहा है की छटवी बार भी देश में नंबर वन इंदौर ही रहने वाला है। इसके बाद अब महापौर और उनकी नई परिषद ने अगले साल के तैयार में जुट गई।अभी हालहिं में अहमदाबाद में दो दिवसीय देशभर से आए महापौरों का सम्मेलन भी होने वाला है। जिसमें इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों-नवाचारों की जानकारी साझा करंगे की किस तरह से आने वाली समय में तैयारी की जानें वाली है।