हाइलाइट्स
-
सदन में तृतीय अनुपूरक बजट पारित
-
सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
-
वित्त मंत्री का ओपी चौधरी बयान आया सामने
Chattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पारित हो गया है. जिसमें करीब 13 हजार करोड़ रुपए का बजट पारित हुआ है. फिलहाल सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
अनुपूरक बजट पारित होने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है.
वित्त मंत्री का बयान आया सामने
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में अनुपूरक बजट पारित होने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा है कि “लोकतंत्र की ताकत है कि छोटे से गांव से निकलकर आज मैं प्रदेश के सबसे बड़े पंचायत में सबसे बड़ी सदन में लोकतंत्र की इस मंदिर में पहुंचकर अपना पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया और वह पारित हुआ.
यह 13487 करोड़ का अनुपूरक बजट का 2023 -24 के लिए है.इसमें सबसे बड़ा काम है. किसान भाइयों के हित के लिए कृषक उन्नति योजना में 12000 करोड़ का प्रावधान किया गाया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी महत्वाकांक्षी जनमन योजना जिसके अंतर्गत हमारे विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति है उनके कनेक्टिविटी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
तो वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 195 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.आयुष्मान भारत ,माता बहनों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए सखी सेंटर उसके लिए भी प्रावधान किया गया है.
अप्रैल माह से मुख्य बजट में जो खर्च किए जाएंगे 9 तारीख को विस्तार से प्रस्तुत करेंगे.
खाद्य मंत्री को घेरते दिखे बीजेपी विधायक
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज खाद्य मंत्री पर उनके दल के ही विधायक ही उन्हें घेरते हुए दिखे. सदन में प्रश्नकाल में BJP विधायक धरमलाल कौशिक ने PDS में गड़बड़ी का मुद्दा उजागर किया है.
जिसके जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- पूर्व खाद मंत्री ने 24 मार्च तक स्टॉक सत्यापन पूरा करने की बात कही गई थी लेकिन उस अवधि में सत्यापन पूरा नहीं किया गया था.
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- 216 करोड़ रुपये का चावल का स्टॉक कम पाया गया.
कमिटी बनाकर कराई जाए जांच-धरमलाल कौशिक
PDS में गड़बड़ी मुद्दे पर धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सदन की कमेटी बनाकर इस मामले की जाँच कराई जाए. केंद्र सरकार के भेजे गये चावल में गड़बड़ी हुई. इस मामले में क्या कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा कि 216 करोड़ रुपये की गड़बड़ी अफरातफरी कैसे क्या कारण है.. क्या कार्रवाई करेंगे ?
इसके अलावा अजय चंद्राकर ने कहा इस विषय मे आसंदी से निर्देश थे. अब तक जांच रिपोर्ट नही आई तो यह आसंदी की अवमानना है. कार्यवाई होनी चाहिए.
खाद्य मंत्री ने दिया जवाब
विधायक ने धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री ने कहा – PDS में अब तक 216.08 करोड़ रुपए की कमी पाई गई. वन नेशन वन राशन कार्ड लागू होने के बाद डाटा भारत सरकार के पास रहता था.
जो भी गड़बड़ियां हुई है उसमें समितियों की नियमित वैठक करके PDS स्टॉक में अनियमितता में संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है.मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- गड़बड़ी हुई है. जाँच कराई जाएगी.
माना चावल वितरण में हुई गड़बड़ी
PDS में गड़बड़ी के मुद्दे में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना चावल वितरण में गड़बड़ी हुई है. सरकार ने सदन की समिति से जांच कराने पर सहमति जताई. संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – PDS में हुई गड़बड़ी मामले में सदन की जांच समिति करेगी जांच.