Advertisment

ISSF Shooting World Cup : आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप का शुभारंभ आज, सीएम करेंगे उद्घाटन

ISSF Shooting World Cup : आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप का शुभारंभ आज, सीएम करेंगे उद्घाटन issf-shooting-world-cup-issf-shooting-world-cup-begins-today-cm-will-inaugurate-pds

author-image
Preeti Dwivedi
ISSF Shooting World Cup : आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप का शुभारंभ आज, सीएम करेंगे उद्घाटन

भोपाल। ISSF Shooting World Cup : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानि 20 मार्च से आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप शुरू होने जा रहा है। जिसमें 33 देशों के 325 से ​अधिक निशानेबाज भाग लेने जा रहे हैं। आपको बता दें इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों का राजधानी में आने का सिलसिला बीते दो दिनों से जारी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान कल यानि 21 मार्च को द्वारा किया जा सकता है।

Advertisment

यहां होगी प्रतियोगिता — ISSF Shooting World Cup :
आपको बता दें 21 मार्च से शुरू होने वाली ये आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का आयोजन बिशन खेड़ी परिसर में होगा। जो पूरे एक सप्ताह यानि 27 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कर सकते है। इस प्रतियोगिता का आयो​जन भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ के द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें आठवीं बार ये मौका है जब भारत द्वारा इस प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है और यह पहली बार नई दिल्ली के बाहर आयोजित की जा रही है।इसमें 33 देशों के 325 देशों के अलावा 75 तकनीकि अधिकारी भी शामिल होंगे।

ये देश ले रहे हैं भाग — ISSF Shooting World Cup :
भोपाल में होने वाली इस प्रतियोगिता में अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया हर्जेगोविना, ब्राजील, चीन, चेक गणराज्य, डेनमार्क, स्पेन, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इजरायल, जापान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मैक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चीनी ताइपे, अमेरिका और उज्बेकिस्तान के निशानेबाज हिस्सा लेंगे।

Advertisment

देश का पहला इंडोर शूटिंग रेंज ISSF Shooting World Cup :
ISSF विश्व कप शूटिंग चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश सरकार और भारतीय रायफल महासंघ (NRAI) नई दिल्ली के तकनीकी सहयोग से हो रही है। भारत को इस विश्व कप का आयोजन ISSF द्वारा सौंपा गया है। यह भारत में 8वां विश्व कप है साथ ही यह पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जो नई दिल्ली के बाहर हो रही है। चैम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में निर्धारित मानकों के अनुसार फाइनल रेंज का निर्माण किया गया है, जिसमें रायफल और पिस्टल के सभी इवेंट के फाइनल होंगे। इनमें 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर के फाइनल रेंज में अत्याधुनिक स्कोर बोर्ड और टारगेट स्थापित किये गये हैं। फाइनल रेंज में लगभग 375 दर्शकों की बैठक व्यवस्था है।

MP Breaking News bhopal news issf shooting world cup international games
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें