Advertisment

ISSF Shooting World Cup 2023: भारतीय राइफल निशानेबाज निश्चल ने जीता सिल्वर मेडल, जानें पूरी खबर

ISSF Shooting World Cup 2023: भारत की युवा निशानेबाज निश्चल ने रियो डी जेनेरियो में ISSF वर्ल्ड कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल...

author-image
Bansal News
ISSF Shooting World Cup 2023: भारतीय राइफल निशानेबाज निश्चल ने जीता सिल्वर मेडल, जानें पूरी खबर

ISSF Shooting World Cup 2023: भारत की युवा निशानेबाज निश्चल ने रियो डी जेनेरियो में ISSF वर्ल्ड कप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत को उसका दूसरा मेडल दिलाया।

Advertisment

निश्चल ने शानदार प्रदर्शन किया

उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनका सीनियर स्तर पर पहला वर्ल्ड कप था। निश्चल ने फाइनल में 458.0 अंक बनाए और वह नार्वे की स्टार निशानेबाज जेनेट हेग डुएस्टेड के बाद दूसरे स्थान पर रही।

डुएस्टेड एयर राइफल में मौजूदा यूरोपीय चैंपियन है तथा उनके नाम पर पांच स्वर्ण मेडल सहित ISSF वर्ल्ड कप में कुल 12 मेडल दर्ज हैं।

वह तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी। निश्चल ने पूरे दिन भर शानदार प्रदर्शन किया तथा इस बीच महिला 3 पोजीशन के क्वालिफिकेशन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा।

Advertisment

उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, “यह वर्ल्ड कप में मेरा पहला फाइनल था और मैं मेडल जीतने में सफल रही, इसलिए इस प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं।”

राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा

निश्चल ने एलिमिनेशन राउंड में 587 अंक बनाकर क्वालिफिकेशन राउंड में जगह बनाई। उनके अलावा पिछला क्वालिफिकेशन राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अंजुम मोदगिल और आयुषी पोदार भी क्वालिफिकेशन राउंड में जगह बनाने में सफल रही।

क्वालिफिकेशन में निश्चल ने 542 अंक बनाए, जिनमें प्रोन पोजीशन में बनाए गए ‘परफेक्ट’ 200 अंक भी शामिल हैं। इस तरह से उन्होंने अंजुम का पिछले साल काहिरा में प्रेसिडेंट कप में बनाए गए 591 अंक के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा। अंजुम ने 586 अंक बनाए और वह 10वें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सकी।

Advertisment

भारत ने एक स्वर्ण और एक सिल्वर मेडल जीता

फाइनल में कई शीर्ष खिलाड़ियों ने जगह बनाई थी जिनमें डुएस्टेड के अलावा चीन की विश्व चैंपियन वानरू मियाओ, डेनमार्क की 2018 युवा ओलंपिक चैंपियन स्टेफ़नी ग्रुंडसोई, इटली की ओलंपियन सोफिया सेकेरेलो और पोलैंड की एनेटा स्टैंकिविज़ शामिल थी।

निश्चल पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने शुरू से ही बेहतरीन प्रदर्शन करके डुएस्टेड को आखिर तक कड़ी चुनौती दी।

नार्वे की निशानेबाज ने हालांकि अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करके 461.5 अंक बनाकर स्वर्ण मेडल जीता। वह हरियाणा की निशानेबाज से 3.5 अंक आगे रही।

Advertisment

इस तरह से भारत के 16 सदस्यीय दल ने रियो वर्ल्ड कप में एक स्वर्ण और एक सिल्वर मेडल जीता। इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें: 

Chanakya Niti: अगर बनना चाहते हैं कुशल नायक तो चाणक्य की इन 3 नीतियों को रखें याद

CG News: अतिथि शिक्षको ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अतिथि शिक्षकों ने कहा- जॉब की सुरक्षा सबसे बड़ी समस्या

UGC Academic Session 2024-25: यूजीसी ने जारी किया अकादमिक कैलेंडर, इन तारीखों पर होगे CUET-NET Exam

BTS Suga: BTS के सुगा होंगे सेना में शामिल, ईमोशनल रूप में फैंस को कहा अलविदा

Sheetal Thakur Pregnant: जल्द ही पिता बनने वाले है एक्टर विक्रांत मैसी, आने वाला है नन्हा मेहमान

ISSF Shooting World Cup 2023, shooting world cup 2023, nischal, Elavenil Valarivan

Elavenil Valarivan ISSF Shooting World Cup 2023 nischal shooting world cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें