नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ‘ईओएस-03’ ISRO का प्रक्षेपण 12 अगस्त को किया जाएगा। सिंह अंतरिक्ष विभाग के प्रभारी राज्य मंत्री हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जीएसएलवी-एफ10 की मदद से 12 अगस्त को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से धरती पर निरागनी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा।’’
GSLV-F10 is slated to launch Earth Observation Satellite, EOS-03 on August 12, 2021 from Satish Dhawan Space Centre SHAR, Sriharikota. #ISRO pic.twitter.com/7wegSOyGBF
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) August 9, 2021
पिछले सप्ताह लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सिंह ने कहा था कि जीएसएलवी (भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान)-एफ10 इस साल की तीसरी तिमाही में ईओएस-03 को प्रक्षेपित करेगा। पीएसएलवी-सी52 धरती पर नजर रखने वाले वाले एक अन्य उपग्रह ISRO ईओएस-04 को 2021 की तीसरी तिमाही में पृथ्वी की कक्षा में ले जाएगा।
सिंह ने कहा कि छोटे उपग्रहों को ले जाने के लिए ISRO प्रक्षेपण यान एसएसएलवी-डी1 इस साल की चौथी तिमाही में ईओएस-02 को कक्षा में ले जाएगा। पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान)-सी53 भी इस साल की चौथी तिमाही में ईओएस-06 को कक्षा में ले जाएगा।