ISRO Launched Two Singaporean Satellites: ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज शनिवार 22 अप्रैल के दिन अपने एक और बड़े मिशन पर पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) को लॉन्च कर दिया है.
Congratulations, @isro on the successful launch of PSLV-C55/TeLEOS-2 Mission 🚀 #IADN pic.twitter.com/kwAIsdxh9q
— News IADN (@NewsIADN) April 22, 2023
यह भी पढ़ें: Akshya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर कटारा हिल्स महिला मंडल ने किया जलदान, शरबत और फलों का वितरण
इसरो ने लॉन्च किए सिंगापुर के दो सैटेलाइट
इस रॉकेट ने सिंगापुर के दो बड़े सैटेलाइट और एक इन-हाउस प्लेटफॉर्म के साथ उड़ान भरी हैं. सबसे पहले आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C55 मिशन दोपहर 2:19 बजे लॉन्च हुआ.
Congratulations, @isro on the successful launch of PSLV-C55/TeLEOS-2 Mission 🚀 #IADN pic.twitter.com/kwAIsdxh9q
— News IADN (@NewsIADN) April 22, 2023
यह पीएसएलवी (PSLV) की 57वीं उड़ान है. साथ ही पीएसएलवी कोर अलोन कॉन्फिगरेशन (PSLV Core Alone Configuration) का इस्तेमाल करने वाला 16वां मिशन है. जानकारी के मुताबिक, इस मिशन को टीएलईओएस-2 (TLEOS-2) नाम दिया गया.
#WATCH | "Congratulations| PSLV-C55/TeLEOS-2 Mission – the PSLV has placed both satellites in the intended orbit." says ISRO chief S Somanath
(Source: ISRO) pic.twitter.com/W1rUczvmt9
— ANI (@ANI) April 22, 2023
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Government Bungalow: आज राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास ! छिन गई थी सांसदी
इसरो ने दी थी ये जानकारी
ISRO ने पहले ही जानकरी देते हुए बताया था कि इसरो शनिवार को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी रॉकेट PSLV-C55, सिंगापुर के 741 किलो वजनी सैटेलाइट TeLEOS-2 और 16 किलो वजन वाले LUMELITE-4 सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजने का काम करेगा. अपने ट्विटर हैंडल के जरिये ISRO ने सिंगापुर के दो सैटेलाइट लॉन्च करने के बारे में जानकारी भी दी थी.
PSLV-C55/TeLEOS-2 Mission
🚀 April 22, 2023, at 14:19 hrs IST57th flight of PSLV would launch
TeLEOS-2 & Lumilite-4, 2⃣ Singapore satellites weighing 741 kg & 16 kg respectively, into a 586 km circular orbit through a @NSIL_India contract https://t.co/eXUD5uhDG5
(1/2) pic.twitter.com/IpRtEpP8sN— ISRO (@isro) April 20, 2023
बता दें कि इस सैटेलाइट को सिंगापुर के डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी (Defence Science and Technology Agency) ने तैयार किया है. पहला TeLEOS-2 सैटेलाइट एक रडार सैटेलाइट है. इस सैटेलाइट की खास बात यह है कि ये दिन-रात मौसम की सटीक जानकारी देता रहेगा. साथ ही ये सैटेलाइट अपने साथ सिंथेटिक अपर्चर रडार लेकर जाएगा.
दूसरी LUMELITE-4 सैटेलाइट है. इसे एडवांस सैटेलाइट कहते है. क्योंकि इसे एक बहुत ही उच्च आवृत्ति डेटा विनिमय प्रणाली को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है. इसका वजन करीब 16 किलो है.
इन दोनों सैटेलाइट को सिंगापुर की ई-नेविगेशन समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के आलावा वैश्विक शिपिंग समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें:
छात्रों का अनोखा कारनामा..! बनाई ऐसी डिवाइस कि सब हुए हैरान, इंदौर का मामला
MP News: मध्यप्रदेश ‘कर्मचारी चयन मंडल’ की परीक्षाओं में लगेगा अब “वन टाइम परीक्षा शुल्क”, आदेश जारी