Advertisment

ISRO Launch PSLV-C54: ISRO ने रचा अब तक का बड़ा इतिहास ! 8 नैनो सैटेलाइट एक साथ किए लॉन्च

author-image
Bansal News
ISRO Launch PSLV-C54:  ISRO ने रचा अब तक का बड़ा इतिहास !  8 नैनो सैटेलाइट एक साथ किए लॉन्च

ISRO Launch PSLV-C54: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर तमिलनाडु के इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में PSLV-C54 रॉकेट लॉन्च किया है। जिसे ओशनसैट-3 के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 8 नैनो उपग्रहों को लॉन्च किया गया।

Advertisment

जानिए क्या है सैटेलाइट की खासियत

आपको बताते चलें कि, इस सैटेलाइट की खासियत की बात की जाए तो मिशन का प्राथमिक पेलोड ओशनसैट सीरीज के थर्ड जेनरेशन सैटेलाइट Oceansat-3 है. Oceansat सीरीज के सैटेलाइट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट हैं, जो कि समुद्र विज्ञान और वायुमंडलीय अध्ययन के लिए समर्पित हैं. इसके अलावा यह सैटेलाइट समुद्री मौसम का पूर्वानुमान करने में सक्षम है, जिससे देश किसी भी चक्रवात के लिए पहले से तैयार रहे। इसके पहले की बात की जाए तो, इसी सीरीज के पहले उपग्रह Oceansat -1 को 26 मई 1999 को लॉन्च किया गया था. फिर Oceansat 2 को 23 सितंबर 2009 को लॉन्च किया गया था. वहीं 2016 में Oceansat 2 के स्कैनिंग स्केटरोमीटर खराब होने के बाद ScatSat -1 लॉन्च किया गया. इसी सीरीज के थर्ड जनरेशन सैटेलाइट Oceansat 3 को  प्रक्षेपित किया गया है।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/AOCh82NbOAJxa66h.mp4"][/video]

जानें कितने घंटे में पूरा हुआ मिशन

आपको बताते चलें कि, ईओएस-06 (ओशनसैट-3) के अलावा 8 नैनो उपग्रहों में पिक्सेल से आनंद, इसरो भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से चार एस्ट्रोकास्ट प्रक्षेपित किए जाएंगे। ये पूरा मिशन लगभग 8,200 सेकंड (2 घंटे 20 मिनट) तक चलने वाला है. जो कि पीएसएलवी का लंबा मिशन होगा, इस दौरान प्राथमिक उपग्रहों और नैनो उपग्रहों को दो अलग-अलग सोलर सनक्रोनस पोलर ऑर्बिट्स (SSPO) में लॉन्च किया गया है।

Advertisment

आंध्र प्रदेश अमेरिका america USA ISRO isro news भूटान इसरो श्रीहरिकोटा oceansat 3 Bhutan Oceansat Oceansat 2 PSLV Mission PSLV Mission Launch Sriharikota Andhra Pradesh इसरो समाचार ओशनसैट ओशनसैट 2 ओशनसैट-3 पीएसएलवी मिशन पीएसएलवी मिशन लॉन्च यूएसए
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें