Sarkari Naukri Bharti 2024: इसरो में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने एलपीएससी यूनिट्स के लिए टेक्निशियन के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है.
वहीं बीएमसी ने एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट/क्लर्क के 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट जो बीएमसी के इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स 27 अगस्त से अप्लाई कर सकते हैं.
बीएमसी के एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट/क्लर्क के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 20 तारीख को शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2024 है. इस समय सीमा के अंदर ही आवेदन कर दें.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 30 पद भरे जाएंगे. ये पद टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन बी (वेल्डर, टर्नर, फिटर, मैकेनिस्ट वगैरह), हेवी वेहिकल ड्राइवर ए, लाइट वेहिकल ड्राइवर ए आदि की हैं.
बीएमसी के एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट/क्लर्क के पदों के लिए कुल 1846 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 506 पद जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए हैं.
ऐसे होगा सिलेक्शन
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा. पहला चरण पास करने वाला कैंडिडेट ही अगले चरण में जाएगा. दोनों चरण पास करने के बाद सेलेक्शन अंतिम होगा.
बीएमसी के एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट/क्लर्क के पदों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के बेसिस पर होगा. सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा, यह 200 मार्क्स का पेपर होगा जिसमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस आएंगे. इसके बाद इन्हीं मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
इतनी होगी सैलरी
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. ये महीने के 44 हजार से लेकर 1.42 लाख तक है. सबसे कम सैलरी भी महीने के 19 हजार से लेकर 63 हजार रुपये तक है.
बीएमसी के एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट/क्लर्क के इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे.
ये है भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के लिए आवेदन करने की योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल वेबसाइट पर देख लें. जैसे टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा लिए 35 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
बाकी पदों के लिए दसवीं पास और सबंधित फील्ड में डिप्लोमा लिए और ड्राइवर पद के लिए लाइसेंस होने वाले 35 साल तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
बीएमसी के एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट/क्लर्क के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडटे ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन पास किया हो. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ जरूरी है कि कैंडिडेट को कंप्यूटर चलाना आता हो. एज लिमिट 18 से 38 साल है. बाकी आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसका डिटेल आप नोटिस से चेक कर सकते हैं.