Advertisment

इजराइली सेना का लेबनान में सबसे बड़ा ऑपरेशन: नेतन्याहू की हत्या के प्रयास पर भड़का इजरायल, बेरूत पर किया हमला

Israel-Lebanon war: इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर अटैक के जवाब में इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर दिया है।

author-image
Ujjwal Rai
israel war

Israel-Lebanon war: इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर शनिवार को ड्रोन अटैक (Israel Lebanon War) किया गया। इसके जवाब में इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना लेबनान में अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन चला रही है।

Advertisment

हिजबुल्लाह को दी चेतावनी

घर पर हुए हमले के बाद पीएम नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हत्या का ये प्रयास उन्हें हिजबुल्लाह को खत्म करने से नहीं रोक सकता है।

हमले के वक्त घर पर नहीं थे नेतन्याहू

हमले के बाद नेतन्याहू के प्रवक्ता ने बताया कि जब हमला हुआ, तब वे वहां मौजूद नहीं थे। साथ ही उनके आवास पर हुए हमले (Israel Lebanon War) में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि- ‘एक यूएवी को कैसरिया में प्रधान मंत्री के आवास की ओर भेजा गया था। प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी उस स्थान पर नहीं थे, और घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’

इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर के पास ड्रोन अटैक: हिजबुल्लाह ने बनाया PM के आवास को निशाना

Advertisment

इजराइली सेना इस इलाके को खाली करने की दी चेतावनी!

इजराइली सेना (Israel Lebanon War) ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दाहियेह इलाके को तुरंत खाली करने की बात कही है। दरअसल, इजराइल ने यहां की दो इमारतों को हिजबुल्लाह का ठिकाना बताया है।

हिजबुल्लाह का कमांड सेंटर ध्वस्त

israel war

आईडीएफ के मुताबिक, इजरायल ने दक्षिणी लेबनान (Israel Lebanon War) में हिजबुल्लाह के कमांड सेंटर को ध्वस्त कर दिया है। इजरायली सेना (IDF) के 98वें डिवीजन के सैनिकों ने हिजबुल्लाह के ठिकाने पर छापेमारी की है। यहां से सेना को  निगरानी उपकरण बरामद किए गए हैं।

इजराइल पर 3 ड्रोन दागे

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि शनिवार को लेबनान से इजराइल पर 3 ड्रोन (Israel Lebanon War) दागे गए। इस दौरान इजराइली फोर्सेस ने 2 ड्रोन को मार गिराया। वहीं, अटैक के बाद गिलोट सैन्य अड्डे पर अलार्म बजने लगे।

Advertisment

बता दें कि कुछ समय पहले इजरायल सेना (Israel Lebanon War) ने हिजबुल्लाह से जुड़े कई लोगों को निशाना बनाया था। 27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक हमला हुआ था, जिसमें हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था।

ये भी पढ़ें...Bigg Boss 18: लॉरेंस से धमकियों के बीच बोले सलमान- मुझ पर भी कई लांछन लगाए गए, कई चीजों से जूझ रहा हूं!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें