Advertisment

Israel vs Lebanon War: हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमले, PM नेतन्याहू ने बुलाई आपातकालीन बैठक

Israel vs Lebanon War: ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के इजरायल के कई ठिकानों पर हमला करने के बाद पीएम नेतन्याहू ने सुरक्षा बैठक बुलाई है।

author-image
aman sharma
Israel vs Lebanon War

Israel PM Benjamin Netanyahu called meeting of the security cabinet after Iran Supported organization Hezbollah attacked several Israeli targets Hindi News

Israel vs Lebanon War: इजरायल की सेना (IDF) लेबनान में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह (Israel vs Lebanon War) के कई ठिकानों पर एक के बाद एक हवाई हमले कर रही है। सेना ने लेबनान के द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में यह बड़ा कदम उठाया है। इसी बीच हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमलों के बीच इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाने जा रहे हैं।

Advertisment

वहीं, तेल अवीव के पास बेन गुरियन एयरपोर्ट पर अस्थायी रूप से परिचालन को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तरी इजरायल में रॉकेट सायरन बज रहे हैं। इजरायल ने नेशनल इमरजेंसी एवं एम्बुलेंस सेवा, एमडीए ने कहा कि उसने देश भर में अलर्ट का स्तर बढ़ाकर काफी गंभीर कर दिया गया है।

https://twitter.com/IDF/status/1827527034400047151

बता दें कि रविवार सुबह इजरायली सेना ने लेबनान (Israel vs Lebanon War) में किए गए हमलों की जानकारी देते हुए कहा कि उसे पता चला है कि हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी की जा रही है, इसके लिए वह अपने बचाव में लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला कर रही है।

अरबी भाषा में लोगों को दी चेतावनी

साउथ लेबनान के लोगों को अरबी भाषा में चेतावनी जारी करते हुए इजराइल की सेना ने कहा कि हम आपके घरों के पास इजरायली इलाकों में बड़े पैमाने पर हमले करने की हिजबुल्लाह की तैयारियों पर नजर बनाए रखे हैं। आप खतरे में हैं। हम हिजबुल्लाह के खतरों को देखते हुए हमला कर रहे हैं और उनका सफाया कर रहे हैं।

Advertisment
सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बनाया निशाना

इजरायल की सेना ने यह भी दावा किया है कि उसके लड़ाकू विमानों ने साउथ लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के करीब 10 इलाकों में स्थित हथियार डिपो, ठिकानों और एक रॉकेट लॉन्च पैड को निशाना बनाया गया है। लड़ाकू विमानों के इस हमले में हिजबुल्लाह को बहुत नुकसान हुआ है। इससे पहले शनिवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल की तरफ से एक के बाद एक ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए थे।

https://twitter.com/IDF/status/1827082714048295119

हिजबुल्लाह के हमले में इजरायली सीमा के अंदर मौजूद कई घर तबाह किए गए हैं। इस हमले के बाद का वीडियो IDF ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, इस वीडियो में कई घर धूं-धूं करके जलते नजर आ रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले के जवाब में हिजबुल्लाह ने किया है।

गाजा पर हमला जारी

दूसरी तरफ, गाजा में बीते 11 महीने से हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। इजरायली सेना ने लगातार भीषण हमले कर रही है। इस हमले में रोजाना काफी बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/IDF/status/1826944084453261423

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि अब तक इस युद्ध में करीब 40,265 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हाल ही में हुए ताजा हमले में 16 लोग मारे गए थे, इसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी।

ये भी पढ़ें- Amit Shah in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में शाह का तीसरा दिन, NCB ऑफिस का उद्घाटन कर सहकारिता की लेंगे बैठक

ये भी पढ़ें- Halshashthi Vrat 2024 Muhurat: हरछठ व्रत आज, इस समय तक रहेगी षष्ठी तिथि, क्या दिन भर कर पाएंगे पूजन, पढ़ें कथा

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें