Advertisment

Israel Hamas War: सिर्फ करना चाहते है हमास आतंक का खात्मा, इजराइल ने गाजा सिटी को खाली करने के दिए आदेश

इजराइल ने गाजा पट्टी को खाली करने के आदेश जारी किए है साथ ही कहा गाजा सिटी के लोग नहीं हमें हमास का आतंकवाद खत्म करना है।

author-image
Bansal News
Israel Hamas War: सिर्फ करना चाहते है हमास आतंक का खात्मा, इजराइल ने गाजा सिटी को खाली करने के दिए आदेश

Israel Hamas War: इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध का दौर जारी है वहीं पर लगातार चल रही जंग के बीच अब तक कई मौते दर्ज हो चुकी है। वहीं पर इजराइल ने गाजा पट्टी को खाली करने के आदेश जारी किए है साथ ही कहा गाजा सिटी के लोग नहीं हमें हमास का आतंकवाद खत्म करना है। दूसरी ओर हमास ने लोगों से कहा है कि वो अपनी जगह छोड़कर कहीं न जाएं, जहां हैं वहीं बने रहें।

Advertisment

हमास के ठिकाने के पास है आबादी

आपको बताते चलें, यहां पर इजराइल के आदेश को लेकर कहा गया, इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। ये गाजा की आधी आबादी है। इन्हें इतने कम समय में वहां से हटने का आदेश देना उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा है। इससे मानवीय संकट पैदा होगा।

https://twitter.com/i/status/1712750448334221385

इसके अलावा इजराइल ने भी इस बात को स्वीकारा है कि, वो 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहे। इजराइली सेना चीफ ने कहा- लोगों की रक्षा करना सेना का काम है, लेकिन हम इसमें नाकाम रहे।

13 इजराइलियों की हुई है मौत

आपको बताते चलें, यहां पर बढ़ रहे आतंकवाद के बीच हमास ने कहा , गाजा पर की गई इजराइल की एयरस्ट्राइक में 13 इजराइलियों की मौत हुई है। जिनकी जानकारी में पता चला,हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बना लिया था। इन लोगों की मौत हुई है।

Advertisment

Israel-Palestine War, Israel-Hamas War, Israel News, Hamas Attack, Gaza Atack, Israel Gaza Conflict,Hamas News, Israel-Palestine Conflict, Israel Palestine news"

israel news Hamas Attack Israel Palestine Conflict Israel-Palestine War Israel-Hamas War Gaza Atack Hamas News Israel Gaza Conflict israel palestine news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें