हाइलाइट्स
-
इजरायली सेना का गाजा पर जबरदस्त हमला
-
एयरस्ट्राइक में 71 लोगों की मौत, 290 घायल
-
आईडीएफ ने विस्थापति शिविरों को बनाया निशाना
Israeli Attack On Gaza: गाजा पर एक बार फिर इजरायल ने बड़ा हमला किया है। खान यूनिस इलाके में इजरायली सेना ने जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है।
आईडीएफ (Israel Defense Forces) ने विस्थापित शिविरों को निशाना बनाकर जमकर बमबारी की है।
हमले में 71 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 290 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हवाई हमले के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच हुई। लोग इधर-उधर भाग रहे हैं।
इजरायली सेना के ताजा हमले के बाद कई शरणार्थी शिविर तबाह हो गए हैं, तो वहीं कई स्थानों पर धुएं का गुबार उठता देखा गया।
बमबारी इतनी तेज थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर भागते देखे गए।
वहीं कुछ लोग घायलों की मदद करते भी दिखाई दिए। सभी घायलों को नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन यहां के अस्पतालों की हालत ठीक नहीं (Israeli Attack On Gaza) है।
क्यों किया गया हमला?
सूत्र बताते हैं, मेडिकल व्यवस्था खराब होने से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। गाजा ने इस हमले को नरसंहार करार दिया है।
साथ ही कहा है कि विस्थापित शिविरों पर हुए हमले से खान यूनिस में भयंकर तबाही हुई है।
दरअसल, इस इलाके में हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ के छिपे होने की जानकारी थी, जिसके बाद इजरायली सेना ने हवाई हमला किया।
इस हमले में दीफ की मौत हुई है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं (Israeli Attack On Gaza) हुई है।
IDF का दावा- सैन्य अभियान समाप्त
इधर, इजरायल सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि शुक्रवार रात को हुए हमले के बाद उसकी सेना अपने सैन्य अभियान को समाप्त कर पीछे हट गई है।
हालांकि, वो अपने पीछे ऐसी तबाही छोड़ गई है, जो कि लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
गाजा शहर की इमारतें जहां खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं, वहीं सड़कों पर शव बिखरे नजर आ रहे हैं।
हर तरफ बस तबाही ही तबाही का मंजर (Israeli Attack On Gaza) है।
IDF ने हफ्तेभर पहले दिए थे हमले के संकेत
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक सप्ताह तक चले भीषण सैन्य हमले के बाद इजरायली सेना शुक्रवार को रातों-रात शहर के कुछ जिलों से पीछे हट गई।
अब स्थानीय लोग अपने क्षतिग्रस्त घरों में दोबारा जीवन शुरू करने के लिए अपने बचे हुए समानों को समेटने में जुटे हैं।
दरअसल, एक हफ्ते पहले आईडीएफ ने कहा था कि गाजा में हमास के लड़ाकों ने फिर से अपना बेस स्थापित कर (Israeli Attack On Gaza) लिया है।
हमास भी इजराइल के 1200 लोगों की ले चुका है जान
इसके बाद इजरायली सेना ने सैन्य अभियान से पहले फिलिस्तीनियों को अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाने की सूचना दी थी, लेकिन फिर भी कुछ लोग नहीं गए।
सूत्र बताते हैं इजरायल के इस सैन्य अभियान में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं।
पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था। इजरायल अबतक 38 हजार फिलिस्तीनियों की जान ले चुका है।
ये भी पढ़ें: 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट: बंगाल में ममता मैजिक, बिहार में निर्दलीय ने किया खेला, BJP को जोर का झटका
इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच लड़ाई की वजह?
फिलिस्तीन वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और पूर्वी यरुशलम में एक स्वतंत्र एवं संप्रभु राज्य स्थापित करना चाहता है।
जिस पर वर्ष 1967 यानी 57 साल से इजराइल का कब्जा है।
फिलिस्तीन चाहता है कि इजराइल अपना सैन्य कब्जा एवं नाकाबंदी खत्म करें और यहां की बस्तियां खाली कर (Israeli Attack On Gaza) दें।