Israel Lebanon War: इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के एक फील्ड कमांडर को ढेर कर दिया है। इजराइल की सेना यहां पर ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बताया कि एयर फोर्स के साथ जॉइंट ऑपरेशन के दौरान एयर स्ट्राइक हुई जिसमें हिजबुल्लाह कमांडर की मौत हो गई है।
लेबनान ने इजराइल पर दागे 200 रॉकेट
लेबनान ने इजराइल पर 200 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे। इजराइल के मेतुला में ये अटैक हुआ। कई मोर्टार भी दागे गए हैं। इजराइल के मुताबिक उसने ज्यादातर रॉकेट्स नष्ट कर दिए थे।
दक्षिणी लेबनान में 25 गांव खाली करने का ऑर्डर
इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में 25 गांवों को खाली करने को कहा है। IDF ने लोगों को उत्तर की ओर जाने की हिदायत दी है। इस लिस्ट में नबातियेह शहर है, जो दक्षिणी लेबनान का सबसे बड़ा शहर है। इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी हिस्से में 3 एयर स्ट्राइक की।
हिजबुल्लाह चीफ के दामाद की मौत का दावा
इजराइल ने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर के मारे जाने का आरोप लगाया है। इजराइली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक हवाई हमला किया, जिसमें उनकी मौत हुई। इस हमले में उनके साथ दो और लोग भी मारे गए।
27 सितंबर को मारा गया था हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह
इजराइल ने 27 सितंबर को बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर 80 टन बम से हमला (Israel Lebanon War) किया। इस हमले में हिजबुल्लाह के नेता नसरल्लाह की मौत हो गई। नसरल्लाह की बेटी जैनब भी इस हमले में मारी गई। इजराइल कई मोर्चों पर युद्ध कर रहा है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, यमन में हूती विद्रोहियों के साथ-साथ सीरिया और ईरान का भी सामना कर रही है।
लेबनान में 1 दिन में 28 स्वास्थ्यकर्मी मारे गए की मौत
WHO प्रमुख डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस ने बताया कि इजराइली हमलों के कारण लेबनान में पिछले 24 घंटों में 28 स्वास्थ्यकर्मी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे हमलों के कारण स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं और कई ने उन स्थानों को छोड़ दिया है, जहां वे काम करते थे।
ये खबर भी पढ़ें: रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 78 दिनों का बोनस देगी सरकार, जानें अकाउंट में आएंगे कितने पैसे
हमास के डी फैक्टो PM मुश्ताहा की मौत
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि गाजा में हमास के डी फैक्टो पीएम रवही मुश्ताहा की हवाई हमले में मौत हो गई है। मुश्ताहा, हमास के प्रमुख याह्या सिनवार का करीबी सहयोगी था। उसकी मौत लगभग 3 महीने पहले हुई थी, लेकिन अब IDF और शिनबेत ने इसकी पुष्टि की है। मुश्ताहा ने सिनवार के साथ इजराइल में जेल की सजा भी काटी थी। उसे गाजा पट्टी में हमास के राजनीतिक ब्यूरो में सबसे वरिष्ठ माना जाता था।
ये खबर भी पढ़ें: किसानों के लिए नई योजना लाई मोदी सरकार, 1 लाख 1231 करोड़ रुपए खर्च करके बढ़ाएंगे अन्नदाता की आय