Advertisment

Israel Lebanon War:इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर मिसाइल दागीं, नेतन्याहू ने लैंडलाइन पर दिया अटैक ऑर्डर

Israel Lebanon War: इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर मिसाइल दागीं। PM नेतन्याहू ने फोन पर अटैक का ऑर्डर दिया था।

author-image
Rahul Garhwal
Israel fired missiles at Hezbollah headquarters in Lebanon

Israel Lebanon War: इजराइल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यूनाइटेड नेशंस में स्पीच के लगभग एक घंटे बाद लेबनान की राजधानी बेरूत पर मिसाइलें दागीं। इस हमले में 6 इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जिनमें से एक हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर है। इस हमले में 2 लोगों की जान गई और 76 लोग घायल हुए हैं।

Advertisment

PM नेतन्याहू के UN में भाषण के एक घंटे बाद अटैक

इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने शुक्रवार रात 8 बजे यूएन में भाषण दिया। इसके एक घंटे बाद बेरूत के एक आवासीय क्षेत्र में हमला हुआ। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बताया कि जिस जगह हमला हुआ, वहां हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह मौजूद थे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह जीवित हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह का मुख्यालय जानबूझकर जनसंख्या वाले क्षेत्र में बनाया गया था, ताकि उस पर हमला न किया जा सके।

[caption id="attachment_670673" align="alignnone" width="570"]Israel Lebanon War UN में स्पीच के बाद पीएम नेतन्याहू ने लैंडलाइन से लेबनान में अटैक करने का ऑर्डर दिया। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल।[/caption]

26 सितंबर को एयर स्ट्राइक

इजराइल ने 26 सितंबर को दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमला किया। इस हमले में हिजबुल्लाह के ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर की मौत हो गई। इजराइली हमलों के कारण लेबनान में 500 से अधिक नागरिकों की जान गई है और 1,800 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Advertisment

इजराइल ने अमेरिका को दी थी हमले की सूचना

सूत्रों के अनुसार, इजराइल ने अमेरिका को हमले की सूचना पहले ही दे दी थी। दूसरी ओर, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि हमें हमले के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। संभवतः हमले के कुछ समय पहले हमें जानकारी मिली। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने इस ऑपरेशन में कोई भागीदारी नहीं की।

ये खबर भी पढ़ें: बचपन में बेहद क्यूट दिखते थे रणबीर कपूर, बर्थडे पर देखें रेयर तस्वीरें 

UN में पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा ?

इजराइल और लेबनान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार वे UNGA में बोलना नहीं चाहते थे, लेकिन इजराइल के बारे में फैलाए जा रहे झूठ ने उन्हें अपने देश का पक्ष रखने के लिए मजबूर कर दिया।

Advertisment

नेतन्याहू का भाषण शुरू होते ही कई देशों के प्रतिनिधि UN असेंबली से उठकर चले गए। नेतन्याहू ने कहा कि मैंने पिछली बार एक नक्शा दिखाया था, जिसमें इजराइल और उसके सहयोगी अरब देश एशिया को यूरोप से जोड़ रहे थे, हिंद महासागर को भूमध्य सागर से जोड़ रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश में YSRCP नेताओं के तिरुपति बालाजी मंदिर जाने पर रोक, पूर्व CM जगनमोहन का दौरा रद्द

Israel Lebanon border conflict इजराइल का लेबनान पर हमला Israel Lebanon Conflict Israel Lebanon War Lebanon Israel Tensions Israel Lebanon News Israel Lebanon Conflict History Lebanon Israel War Israel Lebanon Ceasefire Lebanon Israel Relations इजराइल का लेबनान पर मिसाइल अटैक लेबनान में 2 की मौत नेतन्याहू वायरल फोटो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें