Israel Iran Conflict LIVE: रमत गन पर मिसाइल अटैक, 176 घायल; इजराइली इंटेलिजेंस पर निशाना
Israel Iran Conflict LIVE: इजरायल-ईरान संघर्ष ने खतरनाक मोड़ ले लिया है। इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान सहित कई अहम सैन्य और परमाणु ठिकानों पर 60 फाइटर जेट्स के जरिए भीषण हमला किया है।
Israel Iran Conflict LIVE: इजरायल-ईरान संघर्ष ने खतरनाक मोड़ ले लिया है। इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान सहित कई अहम सैन्य और परमाणु ठिकानों पर 60 फाइटर जेट्स के जरिए भीषण हमला किया है।
इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर सेज्जिल मिसाइलें और ड्रोन अटैक किए हैं। अमेरिका की भूमिका भी इस युद्ध में सामने आने लगी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज इस हालात पर आपात बैठक करने जा रही है। आइए जानते हैं अब तक के सबसे बड़े अपडेट्स।
11:54 AM
ईरान ने कहा– IDF इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर और अस्पताल के पास का बेस था टारगेट
खबरों के मुताबिक, ईरान की ओर से की गई बमबारी का मुख्य लक्ष्य इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) का खुफिया मुख्यालय और सोरोका अस्पताल के पास स्थित एक सैन्य बेस था।
11:40 AM
रमत गन शहर में मिसाइल हमला, 20 घायल
ईरान ने गुरुवार सुबह रमत गन शहर पर मिसाइल हमला किया। यह शहर तेल अवीव से करीब 5 किलोमीटर दूर है और इसकी आबादी 1.75 लाख से अधिक है। यहां दुनिया का प्रमुख डायमंड एक्सचेंज स्थित है। हमले में अब तक 20 लोगों के घायल होने की खबर है।
ईरान ने इजराइल के स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर किया मिसाइल अटैक
ईरान ने सेंट्रल इजराइल में स्थित स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर मिसाइल हमला किया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, हमले से इमारत को भारी नुकसान हुआ है। इससे इजराइल की अर्थव्यवस्था को भी बड़ा झटका लग सकता है।
11:00 AM
जापान, चीन और इंडोनेशिया शुरू कर रहे हैं नागरिकों की निकासी
युद्ध के बढ़ते खतरे को देखते हुए जापान, चीन और इंडोनेशिया ने अपने नागरिकों को इजराइल और ईरान से निकालने की योजना बनाई है।
जापान: रक्षा मंत्री जनरल नकातानी ने बताया कि दो C-2 सैन्य विमान और 120 सैनिकों को जिबूती भेजा गया है। ईरान में 280 और इजराइल में 1,000 जापानी नागरिक हैं।
चीन: दूतावास ने शुक्रवार से इजराइल से लोगों को बसों के ज़रिए निकालने और मिस्र के ताबा बॉर्डर से क्रॉसिंग कराने की योजना बनाई है।
इंडोनेशिया: सरकार ने ईरान और इजराइल में रह रहे अपने 386 और 194 नागरिकों की सुरक्षित निकासी की घोषणा की है।
इजराइली हैकर्स ने ईरानी न्यूज चैनल किए हैक
बुधवार देर रात इजराइली हैकर्स ने ईरान के सरकारी IRIB टीवी समेत कई न्यूज़ चैनलों को हैक कर लिया। हैकिंग के दौरान 2022 के विरोध-प्रदर्शन से जुड़े वीडियो चलाए गए, जिनमें महिलाएं अपने बाल काटती नजर आईं। इसके ज़रिए लोगों से विद्रोह करने की अपील की गई।
10:58 AM
ईरान ने इजरायल के अस्पताल पर किया बैलिस्टिक मिसाइल अटैक
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध और भी उग्र होता जा रहा है। ताज़ा हमले में ईरान ने इजरायल के सोरोका अस्पताल को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया है। इस हमले से अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मची है।
10:30 AM
इजरायल में गूंजे सायरन, लोग पहुंचे शेल्टर में
ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजने लगे, जिससे दहशत फैल गई। लाखों की संख्या में लोग सुरक्षा के लिए बंकर और शेल्टर की ओर भागने लगे हैं। हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।
10:08 AM
साइबर अटैक के बाद ईरान में 12 घंटे से बंद है इंटरनेट
ईरान में पिछले 12 घंटों से इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने ईरान पर साइबर अटैक किया था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हालात को देखते हुए इंटरनेट बहाली में अभी और देरी हो सकती है।
09:41 बजे
इजरायल ने तेहरान पर 60 फाइटर जेट से किया घातक हमला
इजरायल डिफेंस फोर्स ने जानकारी दी है कि उसने तेहरान पर 60 फाइटर एयरक्राफ्ट के जरिए जबरदस्त हमला किया है। इस दौरान यूरेनियम एनरिचमेंट साइट को भी निशाना बनाया गया। साथ ही, 20 से अधिक ईरानी सैन्य ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
09:29 AM
अमेरिका भी बना रहा है हमला करने की रणनीति
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के Fordow Fuel Enrichment Plant पर हमले की योजना को लेकर संतुष्ट हैं।
माना जा रहा है कि ईरान में एकसाथ कई जगहों पर हमला किया जा सकता है। अमेरिकी मीडिया एबीसी न्यूज़ के मुताबिक, यह योजना पहले से बनाई जा रही थी।
08:27 AM
इजरायल का अराक और खोंडब पर भी अटैक
इजरायल ने ईरान के अराक और खोंडब रिएक्टर के आसपास बमबारी शुरू कर दी है। साथ ही, इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों को तुरंत खाली किया जाए, क्योंकि और हमले हो सकते हैं।
08:23 AM
अराक न्यूक्लियर फैसिलिटी के पास खाली करवाया गया एरिया
इजरायली सेना ने ईरान के मध्य क्षेत्र में स्थित अराक न्यूक्लियर फैसिलिटी के आसपास के 2 किलोमीटर क्षेत्र को खाली करने का आदेश जारी किया है। इस फैसले के बाद वहां के लोगों में भय का माहौल है।
07:55 AM
ईरान ने इजरायल पर दागी सेज्जिल मिसाइल
ईरान ने पहली बार 2,000 किमी की रेंज वाली सेज्जिल मिसाइल का प्रयोग करते हुए इजरायल पर हमला करने का दावा किया है। इससे पहले कभी भी इस मिसाइल का इस्तेमाल युद्ध में नहीं हुआ था।
07:22 AM
ईरान का ड्रोन हमला, इजरायल ने किया नाकाम
ईरान ने फिर से इजरायल पर ड्रोन अटैक की कोशिश की, जिसे इजरायल एयरफोर्स ने नाकाम कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, रात 2:20 बजे एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया गया।
07:10 AM
UNSC की इमरजेंसी बैठक आज
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आज एक आपातकालीन बैठक करने जा रही है। यह बैठक ईरान के अनुरोध पर हो रही है। ईरान ने अमेरिका पर युद्ध में प्रत्यक्ष भागीदारी का आरोप लगाया है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
ट्रंप ने ईरान पर हमले की योजना को दी मंजूरी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निजी तौर पर ईरान पर घातक हमले की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन अंतिम आदेश अभी नहीं दिया गया है। फिलहाल वह कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि ईरान-इजरायल युद्ध लगातार खतरनाक होता जा रहा है।