/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-46.webp)
Iran Israel War Live Update; इजराइल और ईरान के बीच जारी टकराव आज नौवें दिन में पहुंच चुका है। ताजा घटनाक्रम में इजराइल ने दावा किया है कि उसने एक हवाई हमले में ईरान के ड्रोन कमांडर अमीन पोर जोदखी को मार गिराया है। इससे पहले 13 जून को इजराइल ने ड्रोन यूनिट के प्रमुख ताहर फुर को निशाना बनाया था। उनके मारे जाने के बाद जोदखी को यूनिट की कमान सौंपी गई थी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1936332280340828398
अब तक इजराइल, ईरान के 12 से ज्यादा शीर्ष सैन्य अधिकारियों को मारने का दावा कर चुका है। इनमें ईरानी सेना के चीफ मोहम्मद बाघेरी, IRGC प्रमुख होसैन सलामी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैं इजराइल से युद्ध रोकने को नहीं कहूंगा। फिलहाल इजराइल आगे है, और जब कोई जीत रहा हो तो उसे रोकना कठिन होता है।”
इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष शनिवार को नौवें दिन में प्रवेश कर गया है। इस दौरान इजराइली सेना ने ईरानी सेना के तीन वरिष्ठ कमांडरों को मार गिराने का दावा किया है। इनमें ड्रोन यूनिट, IRGC की कुद्स फोर्स और फिलिस्तीनी मामलों से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। इजराइल ने इस कार्रवाई के तहत ईरान के खोरमाबाद, कोम और इस्फहान शहरों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें 5 लोगों की मौत और 4 अन्य घायल हो गए। इस्फहान की न्यूक्लियर साइट भी हमलों की चपेट में आई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी तेल अवीव समेत इजराइल के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं, हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैं इजराइल को युद्ध रोकने के लिए नहीं कहूंगा, क्योंकि फिलहाल वह आगे है और जब कोई जीत रहा हो तो उसे रोकना कठिन होता है।”
गौरतलब है कि 13 जून को इजराइल ने ईरान पर पहला बड़ा हमला किया था। तब से लेकर अब तक:
ईरान में 657 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 से अधिक घायल हुए हैं।
इजराइल में 24 लोगों की जान गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं।
ये भी पढ़ें : Today live Update: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, Israel-Iran War में अब तक मारे गए 12 सैन्य अधिकारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें