Advertisment

Israel Iran Attack: इजराइल से बदला लेने के लिए ईरान ने दागीं 150 मिसाइल, तेल अवीव की बिल्डिंगों में लगी आग, हर तरफ धुआं

Israel Iran Attack: ईरान ने शुक्रवार देर रात इजराइल पर 150 बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। तेल अवीव की इमारतों में आग लग गई। हर तरफ धुआं-धुआं हो गया।

author-image
Rahul Garhwal
Israel Iran Attack missile War tel aviv hindi news

हाइलाइट्स

  • ईरान का इजराइल पर पलटवार
  • ईरान ने इजराइल पर 150 मिसाइल दागीं
  • इजराइल के तेल अवीव इलाके पर अटैक
Advertisment

Israel Iran Attack: ईरान ने इजराइल के तेल अवीव को निशाना बनाकर शुक्रवार देर रात 150 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। ईरान ने ड्रोन अटैक भी किया। ईरान का ये हमला इजराइल के हवाई हमलों का पलटवार है जिसमें ईरान के सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था।

https://twitter.com/greglaurie/status/1933596435435733333

ईरान की सरकार का बयान

ईरान की सरकार ने इजराइल पर अटैक करने के बाद कहा कि ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, IRGC प्रमुख मेजर जनरल होसैन सलामी और IRGC एयरोस्पेस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह समेत कई ईरानी अधिकारियों की हत्या का बदला है।

इजराइल ने ईरान पर किया था हमला

इजराइल ने ईरान पर टारगेट बनाकर अटैक किए थे। तेहरान में एयर डिफेंस सिस्टम फिर से एक्टिव हो गया। ईरान की राजधानी में धमाके की आवाजें सुनाई दीं। आसमान में लाल लपटें दिखाई दीं। इजराइल की सेना ने कहा कि उसने ईरानी वायु सेना के ठिकानों पर अटैक किया है।

Advertisment

https://twitter.com/BekirTiryakii/status/1933608581250867277

'हमला जारी रहेगा'

एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि ईरान पर हमला तब तक जारी रहेगा, जब तक उसकी परमाणु क्षमताएं और बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम खत्म नहीं हो जाता।

अमेरिकी ने की इजराइल की मदद

अमेरिकी सेना ने इजराइल के हमलों के जवाब में दागी गईं ईरान की मिसाइल को रोकने में इजरायल की मदद की। अमेरिकी अधिकारियों ने इसमें शामिल होने की पुष्टि जरूर की, लेकिन ऑपरेशन में इस्तेमाल की गई संपत्तियों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी। एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया कि अमेरिका सक्रिय रूप से इजराइल को ईरान की मिसाइलों से बचाने में मदद कर रहा है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Iran Missile Attack Israel-Iran war Israel Iran Attack Iran missile attack on Israel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें