Israel-Hezbollah War: इजरायल ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भाषण के लगभग एक घंटे बाद बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर मिसाइलें दागीं। इस हमले में 6 लोगों की मौत हुई है। हमले में करीब 90 से लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह ने अपने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है। उनकी बेटी जैनब सुरक्षित हैं।
Hassan Nasrallah Killed: बेटी Zainab के साथ मारा गया हिजबुल्लाह चीफ, IDF ने किया कन्फर्म#Lebanon #ısrael #HezbollahTerrorists #HassanNasrallah #IDF pic.twitter.com/GUQChS3ETQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 28, 2024
बता दें ये हमला (Israel Air Attack) हिजबुल्लाह चीफ के हेड ऑफिस पर किया गया था। हमले करने का आदेश खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू (Benjamin Netanyahu) ने दिया था।
🔴Muhammad Ali Ismail, the Commander of Hezbollah’s Missile Unit in southern Lebanon, and his deputy, Hussein Ahmad Ismail, were eliminated in a precise IAF strike.
Ali Ismail was responsible for directing numerous terrorist attacks against the State of Israel, including the… pic.twitter.com/Esoyg4pLM7
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
ईरान ने इमरजेंसी बैठक बुलाई
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने बेरूत पर इजराइली हमले के बाद अपने घर पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें ईरानी राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की और इसे युद्ध अपराध बताया। खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी ने कहा कि इजराइल अपनी हद पार कर रहा है और लोगों की हत्या से समाधान नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा कि इजराइली आतंक का सामना करने के लिए लोग मजबूती से एकजुट होंगे।
हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत पर सस्पेंस
Hassan Nasrallah will no longer be able to terrorize the world.
— Israel Defense Forces (@IDF) September 28, 2024
इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि उसने हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। लेबनान के एक अधिकारी के अनुसार, इजरायली के हमलों के बाद से नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पाया। हिजबुल्लाह ने पहले नसरल्लाह के सुरक्षित होने का दावा किया था, लेकिन अभ मौत की पुष्टि कर दी है। हमले में दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल के मारे जाने की भी खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
The Israeli air-strike in which #Hezbollah terrorist Hassan Nasrallah was kiIIed….
If revenge were a game, #Israel would be the world champion of it… pic.twitter.com/EiPcNAbRrd
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 27, 2024
इजरायली का लेबनान पर हमला जारी
वहीं इजरायली ने लेबनान पर हमला जारी रखा है, राजधानी बेरूत समेत कई इलाकों पर मिसाइलें दागी जा रही हैं। इजरायली सेना ने बेरूत के दहियाह शहर के निवासियों को तुरंत इलाका खाली करने का निर्देश दिया है। दरअसल हिजबुल्लाह इस इलाके का इस्तेमाल इजरायल पर हमले के लिए कर रहा है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बेरूत में इजराइली हमले के बाद कहा कि हमारे दुश्मन हमें कमजोर समझते थे, लेकिन हमारी ताकत स्टील जैसी है। उन्होंने यह बयान हिजबुल्लाह प्रमुख (Hezbollah) नसरल्लाह के उस बयान के जवाब में दिया, जिसमें उन्होंने इजराइल को मकड़ी के जाल की तरह बताया था।