Hamas Ismail Haniyeh Dead: इजरायल ने तेहरान में हमास के सीनियर पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया को मार गिराया है। इस्माइल के साथ उनके बॉडीगार्ड भी इसमें मारा गया है। ईरान की सरकारी मीडिया वेबसाइट्स ने इस बारे में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स के हवाले से जानकारी साझा की है।
हालांकि, इसको लेकर हमास की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है। हमास की ओर से कहा गया है कि इस्माइल हानिया की मौत हो गई है। हमास के बयान के अनुसार इजरायल ने तेहरान स्थित इस्माइल के आवास पर हमला किया था। अमेरिका का कहना है कि अगर पलटवार हुआ तो वो इजराइल का साथ देगा।
#BREAKING Hamas said in a statement that an "Israeli" attack killed the Palestinian group's leader Ismail Haniyeh in his residence in Tehran.https://t.co/UqPPzCnxd2 https://t.co/RIgflNDzd4 pic.twitter.com/ywzKQKfMyn
— Iran International English (@IranIntl_En) July 31, 2024
इस्माइल हानिया ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियां ने मंगलार को शपथ ग्रहण की थी। हालांकि, इजरायली मिलिट्री ने इस्माइल की मौत पर टिप्पणी करने से फिलाहल इनकार कर दिया है।
दोहा में रहता था हानिया
बता दें फिलिस्तीन संगठन हमास की कई इकाइयां हैं, जो कि राजनीतिक, आर्मी आय सामाजिक काम-काज को संभालने का कार्य करती हैं। हमास की नीतियां एक कंसल्टेटिव बॉडी तय करती है, जिसका मुख्यालय गाजा पट्टी इलाके में ही मौजूद है। अब तक हमास की कमान इस्माइल हानिया संभाल रहा था, जो कि इसका चेयरमैन था।
उसने साल 2017 से खालिद मेशाल के उत्तराधिकारी के तौर पर यह काम-काड संभाला था। वह कतर की राजधानी दोहा में रहता था और वहीं, से हमास के सारे कामों को देखा करता था। उसका गाजा नहीं जाने का कारण यह था कि मिस्त्र ने उसके गाजा में आने-जाने पर प्रतिबंध लगा रखा था।
हानिया के साथ बॉडीगार्ड भी ढेर
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान को जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हमला तेहरान के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया है। इसमें हमास चीफ के साथ-साथ उनका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया है।
हानिया के तीनों बेटों को भी इजरायल ने किया था ढेर
इस्माइल हानिया से पहले अप्रैल 2024 में इजरायली सुरक्षाबलों ने उसके तीन बेटों को भी ढेर कर दिया था। इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक कर इस्माइल हानिया के तीन बेटों को मार गिराया था। इजरायली सेना IDF ने जानकारी दी थी कि हानिया के तीन बेटे आमिर, मोहम्मद और हाजेम को गाजा में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे, इस बीच तीनों हवाई हमलो की चपेट में आ गए।
7 अक्टूबर को क्या हुआ था?
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्तूबर 2023 से जंग जारी है। तब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें इजरायल के 1200 लोग मारे गए थे और हमास ने इस हमले के बाद 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था।
दावा है कि अब भी करीब 150 बंधक हमास के कब्जे में है। वहीं, दूसरी तरफ हमास का दावा है कि अभी तक इजरायली हमलों में 39 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजरायल का कहना है कि उसने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से अधिक लड़ाकों को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें- Israel Attack on Lebanon: 12 मासूमों की मौत के बाद इजरायल ने बोला लेबनान पर हमला, IDF का दावा- मारा गया हिजबुल्लाह
ये भी पढ़ें- Wayanad Landslides Update News: वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 155 पार, 200 से अधिक लोग घायल; 90 लोग लापता