Advertisment

Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आए ये हॉलीवुड स्टार्स, साइन किया ओपन लेटर

युद्ध के बीच इजराइलियों की सहायता के लिए हॉलीवुड स्टार्स सामने आए है। उन्होंने मदद के लिए लेटर साइन किया है।

author-image
Bansal News
Israel-Hamas War: इजरायल की मदद के लिए आगे आए ये हॉलीवुड स्टार्स, साइन किया ओपन लेटर

Israel-Hamas War: दुनिया में जहां पर इजरायल औऱ हमास आतंकी के बीच युद्ध का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर अब तक हजारों की तादाद में मौतें हो गई है। इस बीच ही युद्ध के बीच इजराइलियों की सहायता के लिए हॉलीवुड स्टार्स सामने आए है। उन्होंने मदद के लिए लेटर साइन किया है।

Advertisment

इन स्टार्स ने किया साइन लेटर

आपको बताते चलें, युद्ध के बीच एंटरटेनमेंट एक्जीक्यूटिव ने नॉन प्रॉफिट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ऑर्गनाइजेशन क्रिएटिव कम्यूनिटी फॉर पीस' ( Creative Community for Peace') की तरफ से एक लेटर पर साइन किया है। इसमें हॉलीवुड स्टार्स में फेमस एक्ट्रेस गल गदोत, जेरी सीनफील्ड, जेमी ली कर्टिस, क्रिस पाइन, माइम बायलिक, माइकल डोगल्स सहित कई सितारों ने साइन करते हुए अपनी ओर से मदद दिए जाने की बात कही है।

https://twitter.com/i/status/1711721447444365803

वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने की बड़ी घोषणा

आपको बताते चलें, हॉलीवुड और बॉलीवुड के स्टार्स के अलावा इजरायली लोगों की मदद के लिए वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने मदद की है। इस दौरान वॉल्ट डिज्नी ने दद के लिए दो मिलियन डॉलर डोनेट करने का फैसला किया है। यह अमाउंट उन ऑर्गनाइजेशन के जरिये दिया जाएगा, जो उन रीजन्स में लोगों की मदद कर रही हैं, जहां टेररिस्ट अटैक हुए हैं।

आपको बता दें,इजरायल-हमास के बीच छिड़े युद्ध में करीब 3,200 लोगों की जान जा चुकी है। इसमें इजरायल से 1,300 लोगों की जान गई है।

Advertisment
hollywood news Gal Gadot Israel-Hamas War actors support israel celebrities names gal Gadot israel war Hollywood in support of israel Israel War
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें