Advertisment

Israel-Hamas War Update: हमास-इजराइल जंग में सीजफायर! 47 दिन बाद 4 दिन के लिए रुकेगी जंग

Israel-Hamas War Update: हमास-इजराइल जंग में सीजफायर! 47 दिन बाद 4 दिन के लिए रुकेगी जंग

author-image
Preeti Dwivedi
Israel-Hamas War Update: हमास-इजराइल जंग में सीजफायर! 47 दिन बाद 4 दिन के लिए रुकेगी जंग

Israel-Hamas War Update: बीते 47 दिन से चल रहे हमास-इजराइल जंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 4 दिन के लिए जंग रुकेगी। 7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब आखिरकार सीजफायर की घोषणा हो गई है। लेकिन ये सीजफायर सिर्फ 4 दिनों के लिए किया गया है।

Advertisment

50 बंधकों के बदले, सीजफायर को मंजूरी

जानकारी के अनुसार इजरायली संसद ने 50 बंधकों के बदले 4 दिन के सीजफायर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इजराइली सरकार के मुताबिक जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा, उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे होंगे।

जिसमें हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले इजराइल 1 दिन का सीजफायर करेगा। साथ ही इस डील की तहत इजराइल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। जिसमें इनमें महिलाओं और बच्चों को ही प्राथमिकता मिलेगी।

7 अक्टूबर को शुरू हुआ था युद्ध

आपको बता दें ये युद्ध तब शुरू हुआ था, जब 7 अक्टूबर को हमास संगठन ने इजराइल पर अचानक हमला कर दिया था। जिसमें हजारों इजराइली नागरिकों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं हमास के लड़ाकों ने 240 बंधकों को किडनैप कर लिया था।

Advertisment

50 बंधकों के बदले प्रस्ताव को मंजूरी

जंग में अब तक गाजा में कई हमले हुए हैं। ऐसे में सभी यही कयास लगाने में लगे हैं कि अभी तक भारी तबाही मचा चुकी इस जंग का आखिरकार कैसे हल निकलेगा। यही कारण है कि अब हमास-इजराइल जंग में बंधकों के बदले सीजफायर को मंजूरी दी गई है।

Israel-Hamas War live Update, Ceasefire in Hamas-Israel war, hindi news, bansal news

hindi news Bansal News Ceasefire in Hamas-Israel war Israel-Hamas War live Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें