Israel-Hamas War: दुनियाभर में इन दिनों इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग का सिलसिला जारी है वहीं पर हमास के ठिकानों पर बीते दिन शुक्रवार को इजराइली सेना ने टैंकों के साथ गाजा पट्टी में घुसकर ताबड़तोड़ निशाना बनाया है। वहीं पर हमले के साथ ही गाजा के इलाके में कम्यूनिकेशन टूट गया है और इंटरनेट बंद हो चुका है।
फिलिस्तान ने किया दावा
यहां पर जंग के बीच फिलिस्तीनियों द्वारा दावा किया जा रहा है, इजराइल के सैनिकों की हमास के लड़ाकों से मुठभेड़ भी हुई इसमें हमास ने भी कहा कि गाजा में बीट हनौन और ब्यूरिज के इलाकों में इजराइली सैनिकों ने हमला किया है। साथ ही दावे में कहा गया, गाजा में जमीनी हमलों को बढ़ा रहे हैं। हवाई हमलों के दौरान भी हमास के अंडरग्राउंड ठिकानों को खासतौर पर टारगेट किया जा रहा है।
जंग रोकने प्रस्ताव पास
यहां पर फिलिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की जनरल एसेंबली में बीते दिन हमास और इजराइल की जंग को सामने रखा गया, इसमें दोनों की बीच चल रही जंग को रोकने का प्रस्ताव पास हुआ है। इस दौरान प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 14 देशों ने वोटिंग की। जबकि भारत सहित 45 देशों ने वोट नहीं किया।
अमेरिका और इजराइल ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। न्यूयॉर्क में हुई UN की बैठक में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा, हम हमास को इस तरह के अत्याचार करने की इजाजत देकर चुपचाप नहीं बैठेंगे। इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। इस अधिकार का मतलब यह सुनिश्चित करना है कि इस तरह के अत्याचार कभी नहीं दोहराए जाएं। ऐसा तभी होगा जब हमास का पूरी तरह से खात्मा हो जाए।
ये भी पढ़ें
Swaroop Nayak Passed Away: नहीं रहे संगीत निर्देशक स्वरूप नायक, सीएम ने जताया शोक
Jimikand Benefits: दिवाली पर क्यों बनाई जाती है जिमीकंद यानी सूरन की सब्जी? जानिए इसके फायदे
Cracked Heels Tip: क्या सर्दियों में फटने लगती है आपकी एड़ियां, इन तरीकों से पा सकते है आराम
PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका की एक विकेट से रोमांचक जीत, पाकिस्तान की लगातार चौथी हार