Advertisment

Israel Hamas War: आईडीएफ चीफ ने कहा- 'हम गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार, बाइडेन बोले- इजरायल खुद कर सकता है निर्णय

यरुशलम। इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी पर हवाई हमलों से भारी तबाही ला दी है। हमास के तमाम आतंकवादी समेत कमांडर इजरायल के हमले में मारे गए हैं।

author-image
Bansal news
Israel Hamas War: आईडीएफ चीफ ने कहा- 'हम गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार, बाइडेन बोले- इजरायल खुद कर सकता है निर्णय

यरुशलम। इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी पर हवाई हमलों से भारी तबाही ला दी है। हमास के तमाम आतंकवादी समेत कमांडर इजरायल के हमले में मारे गए हैं। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को घोषणा की कि दक्षिणी सीमा पर तैनात इजरायली सैनिक गाजा पर जमीनी आक्रमण करने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

आईडीएफ चीफ-ऑफ-स्टाफ लेफ्टिनेंट-जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम आक्रमण के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आईडीएफ देश के राजनीतिक क्षेत्रों के साथ समन्वय के साथ अब गाजा पर जमीनी आक्रमण के सटीक समय पर निर्णय लेने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि हर मिनट बीतने के साथ इजरायली सेना दुश्मन पर और अधिक हमला कर रही है।

हमास पर हर मिनट तेज हो रहे हमले

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ से गुजरते हर मिनट के साथ, हम दुश्मन पर अधिक हमला कर रहे हैं, हमास के लड़ाकों को मार रहे हैं, उसके कमांडरों को मार रहे हैं, उसके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर रहे हैं, और अगली चाल के लिए अधिक खुफिया जानकारी एकत्र कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार हलेवी ने कहा कि हम हमास को आक्रमण को कोई मौका नहीं देना चाहते।

बेंजामिन नेतन्याहू ने कही ये बात

इस बीच, इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने मंगलवार को कहा कि शिन बेट के खुफिया मार्गदर्शन में उसने हमास आतंकी संगठन के आतंकवादियों को नाकाम कर दिया। इससे पहले, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर साझा किया था कि इजरायल के हाथ में केवल एक ही काम है, जो कि हमास को कुचलना है और यह उद्देश्य पूरा होने तक नहीं रुकेगा।

Advertisment

24 घंटों में 700 से अधिक फलस्तीनी मारे गए

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जंग सात अक्टूबर से जारी है। इजरायली सेना जमीनी हमले से पहले गाजा पट्टी में बमबारी बढ़ा दी है। इससे मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गाजा के 20 लाख से अधिक लोगों के पास भोजन, पानी और दवा की कमी हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हवाई हमलों में पिछले 24 घंटों में 700 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

बाइडेन ने इजरायल को लेकर कही ये बात

इजरायल द्वारा गाजा पर जमीनी हमला करने को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजरायल अपने निर्णय खुद ले सकता है। बाइडेन ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ तस्वीर खिंचवाते समय एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी। वहीं, इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि हम मानवीय सहायता प्राप्त करने का प्रयास जारी रखेंगे और हम बंधकों और लोगों को गाजा से उचित तरीके से बाहर निकालने का प्रयास जारी रखेंगे।

सीरिया की ओर से दागे गए रॉकेट को मार गिराया

आईडीएफ (इजरायल रक्षा बल) ने ट्वीट किया कि कल सीरिया से इजरायल की ओर रॉकेट लॉन्च के जवाब में, आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना से संबंधित सैन्य बुनियादी ढांचे और मोर्टार लॉन्चरों पर हमला किया। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली आक्रमण में अब तक 5,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 2,000 से अधिक बच्चे और 1,100 महिलाएं, साथ ही पत्रकार, चिकित्सा कर्मचारी और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता शामिल हैं, जबकि 16,000 से अधिक घायल हुए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Aashiqui 3: कार्तिक के साथ तारा सुतारिया नहीं होगी लीड एक्ट्रेस, कुछ सच तो कुछ कोरी अफवाह साबित

Deficiency Of Iron In Kids: बच्‍चों में इस वजह से हो रही आयरन की कमी, पेरेंट्स ना करें अनदेखा

Advertisment

Kaam Ki Baat: Cheque में अमाउंट भरते समय क्यों लिखते हैं Only, जानिए क्या है वजह

Electricity Consumption India: अगले तीन दशकों में भारत की बिजली मांग अफ्रीका की कुल खपत से अधिक होगी

world news israel news hamas Israel-Hamas War "Gaza Israel and Hamas Middle East war
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें