नई दिल्ली। Israel-Hamas Conflict मशहूर इजराइली अभिनेता लियोर रेज ने कहा कि वह इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर बमबारी वाले शहर देरोत से दो परिवारों को निकालने के लिए स्वयंसेवक समूह ‘ब्रदर्स इन आर्म्स’ से जुड़ गए हैं।रेज, वेब सीरीज ‘फौदा’ के अभिनेता और इसके सह-निर्माता हैं।
सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
‘इजराइल डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट’ के अध्यक्ष योहानन प्लास्नर और ‘फौदा’ के सह-निर्माता-पत्रकार एवी यिस्सचारोव के साथ रेज ने सोशल मीडिया पर सोमवार रात को एक वीडियो साझा किया जिसमें वह रॉकेट हमले से बचने के लिए दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
Horror in Israel continues. Fauda Fame Actor Lior Raz caught in-rocket attack in Sderot, Israel. Lior was volunteering to help and rescue local families in the area. Video tweeted by @lioraz #Isreal #IsraelPalestineWar pic.twitter.com/dn2X0kYxnW
— Sneha Mordani (@snehamordani) October 10, 2023
रेज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वीडियो के साथ लिखा, ”योहानन प्लास्नर और एवी यिस्सचारोव के साथ मैं, सैकड़ों बहादुर ‘ब्रदर्स इन आर्म्स’ में बतौर स्वयंसेवक शामिल होने के लिए दक्षिण की ओर चला आया। स्वयंसेवकों ने इजराइल के दक्षिण में लोगों की सहायता के लिए अथक प्रयास किया।
इजराइली प्रदर्शन है ये समूह
हमें दो परिवारों को निकालने के लिए बमबारी वाले शहर देरोत भेजा गया था। लेकिन इसमें कोई डर वाली बात नहीं है।”दक्षिणी इजराइल का शहर देरोत गाजा के पास स्थित है, जिस पर आतंकवादी संगठन हमास का शासन है। वहीं, ‘ब्रदर्स इन आर्म्स’ सेवानिवृत्त सैनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक इजराइली प्रदर्शन समूह है।
ये भी पढ़ें:
Tiger 3 Katrina Kaif First Look : फुल एक्शन मोड में ‘जोया’ का फर्स्ट लुक रिवील, इस दिन आएगा ट्रेलर
CG Elections 2023: हथियारों के लाइसेंस निलंबित, 1 हफ्ते के अंदर जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर, शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी, जानें पूरी खबर