दमिश्क। सीरियाई सेना ने कहा कि इजराइल के युद्धक विमानों ने मंगलवार देर रात देश के मध्य क्षेत्र में सेना के ठिकानों पर हमला किया जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गए। घायलों में से छह सैनिक हैं। सरकारी मीडिया ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि युद्धक विमानों ने पड़ोसी लेबनान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते हुए मिसाइलें दागीं। सरकारी समाचार एजेंसी सना ने अधिकारी के हवाले से बताया कि हमला देर रात करीब एक बजकर 26 मिनट पर हुआ।
अधिकारी ने बताया कि सीरिया की वायु सेना ने ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया। इजराइल ने पिछले कुछ वर्षों से सरकार के नियंत्रण वाले सीरियाई क्षेत्र में ठिकानों पर हमला किया है लेकिन उसने बमुश्किल ही कभी ऐसे हमलों की जिम्मेदारी ली है। हालांकि उसने ईरान समर्थित मिलीशिया जैसे कि लेबनान के हिजबुल्ला समूह के ठिकानों पर हमलों की जिम्मेदारी ली हैं। हिजबुल्ला ने सीरिया में अपने लड़ाकों को तैनात किया है। हिजबुल्ला दशकों पुराने गृह युद्ध में सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सेनाओं की ओर से लड़ाई लड़ रहा है।