Israel-Hamas War: दुनिया में जहां पर इजराइल और हमास के बीच खतरनाक जंग छिड़ी हुई है वहीं पर इस जंग में दहशत का माहौल फैला हुआ है। जहां पर रातभर में इजराइल ने गाजा में हमास के 200 ठिकानों पर हमले किए है तो वहीं पर 2100 से ज्यादा मौतें जंग में हुई है।
जंग में दोनों तरफ इतनी हुई मौत
आपको बताते चलें, इजराइल और हमास की जंग में अब तक 2100 लोगों की मौत हुई है। इनमें से करीब 1200 इजराइली हैं। वहीं अब तक करीब 900 फिलिस्तीनियों ने जान गंवाई है। इसे लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार जंग को लेकर बयान दिया है। जिसमें कहा यह युद्ध अमेरिकी विदेश नीति की विफलता है। अमेरिका फिलिस्तीनियों के हित को नजरअंदाज कर रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली।
I don't know which side you are on?
But you can see a father, his son is lost somewhere in this debris.#Palestine #Israel #Hamas #War #Gaza #AlMayadeen #AlAqsaFlood #طوفان_الأقصى pic.twitter.com/koI0k2dCCw
— Zehra calligraphy (@zehraavadh) October 10, 2023
बाइडेन ने समर्थन की कही बात
आपको बताते चलें, जंग को लेकर अमेरिका पर लग रहे आरोपों के बीच अमेरिकन राष्ट्रपति बाइडेन ने मंगलवार देर रात व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका इजराइल के साथ है। इजराइल में एक हजार लोगों की अमानवीय तरह से हत्याएं की गई हैं। इनमें 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए। इजराइल में नरसंहार हुआ है। इजराइल को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है।
इजराइल के अश्कलोन में हिंसा पर रिपोर्टिंग कर रहे एक मीडिया दल(ANI टीम शामिल) के पास रॉकेट हमला हुआ। इजराइल में रॉकेट दागे जा रहे हैं। pic.twitter.com/U0n69XliGF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023