Israel Attack: इजराइल ने लेबनान को मिसाइल अटैक से दहला दिया। सोमवार को 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं जिसमें 356 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई। 1240 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसमें 39 महिलाएं और 24 बच्चे शामिल हैं। 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है। वहीं इजराइल ने अपने देश में हफ्तेभर के लिए इमरजेंसी लगा दी है।
लेबनान में 25 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
लेबनान में 25 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है। लोग सुरक्षित जगहें ढूंढ रहे हैं। कई शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही हैं।
हिजबुल्लाह का इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हिजबुल्लाह के इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है जिसे उन्होंने 20 साल में बनाया था। उनके 10 हजार रॉकेट बर्बाद कर दिए हैं। अब चीफ हसन नसरल्लाह अकेला हो गया है।
इजराइल में हफ्तेभर की इमरजेंसी
लेबनान पर अब तक सबसे बड़ा हमला करने के बाद इजराइल ने अपने देश में हफ्तेभर की इमरजेंसी लगा दी है। ये इमरजेंसी लेबनान के पलटवार को देखते हुए लगाई गई है। रक्षा मंत्री योव गलांट के कहने पर इमरजेंसी पर कैबिनेट के मंत्रियों ने फोन से वोटिंग की थी।
इजराइल ने चेतावनी के बाद किया अटैक
इजराइल की सेना ने हिजबुल्लाह के ठिकाने के पास रहने वाले लोगों को फौरन अपने घरों को छोड़ने की वॉर्निंग दी थी। IDF प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में डैनियल हगारी ने लेबनान के नागरिकों को खतरे वाले इलाके से दूर जाने को कहा था। उन्होंने कहा था कि इजराइली सेना हिजबुल्लाह के खिलाफ और घातक हमले करने जा रही है।
हिजबुल्लाह ने घरों और इमारतों में हथियार जमा किए हैं। आप ऐसी इमारत में हैं जहां हथियार हैं तो जल्द से जल्द उसको छोड़कर निकल जाएं। इस मैसेज को लेबनान के सभी नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर अरबी में भेजा जा रहा है।
80 हजार लोगों को ऑटोमैटिक कॉल
लेबनान की टेलिकॉम कंपनी का कहना है कि सोमवार को देशभर में 80 हजार लोगों को अनजान नंबर से ऑटोमेटिक कॉल गए। इसमें लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया था। ये कॉल कहां से किए गए इसका पता नहीं चल पाया।
अली कराकी के ठिकाने पर हमला
लेबनान में IDF ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर अली कराकी के ठिकाने पर अटैक किया। कराकी दक्षिणी लेबनान इलाके का कमांडर है। वो इस हमले में मारा गया है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने घी सप्लायर को थमाया कारण बताओ नोटिस, 4 में से एक कंपनी के घी में मिलावट
रिहायशी इलाकों पर अटैक क्यों कह रहा इजराइल
इजराइल की सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह ने लोगों के अपार्टमेंट्स में मिसाइल लॉन्चर छुपाकर रखे हैं। उनसे वे इजराइल पर हमला करते हैं। इजराइल इन बिल्डिंगों को तबाह करना चाहता है। इजराइल ने इन बिल्डिंग में रहने वाले आम नागरिकों से सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है।
ये खबर भी पढ़ें: शांति के लिए ग्लोबल रिफॉर्म की जरूरत, यूएन से पीएम मोदी का दुनिया को खुला संदेश