/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/International-Bansal-News.jpeg)
यरुशलम, पांच जनवरी (एपी) अमेरिकी बायोटेक कंपनी मॉडेरना का कहना है कि इजराइल ने उसके कोविड-19 टीके को मंजूरी दे दी है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब देश कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से हो रहे प्रसार से निपटने के प्रयासों में जुटा है।
मॉडेरना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंपनी के टीके के उपयोग की मंजूरी दे दी है और वह देश द्वारा खरीदे गए टीके के 60 लाख डोज की आपूर्ति इस महीने से करना शुरू कर देगी।
इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में मंगलवार को कोविड-19 के 8,308 नए मामले आए हैं जो महामारी के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा है। फिलहाल इजराइल में तीसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन जारी है। देश में अभी तक संक्रमण से 4,50,000 से ज्यादा मामले आए हैं और 3,445 लोगों की इससे मौत हुई है।
देश में टीकाकरण की स्थिति ऐसी है वह अपनी आबादी के 10 प्रतिशत से ज्यादा लोगों, विशेष रूप से बुजुर्गों और स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा चुका है।
एपी अर्पणा उमा
उमा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें