हाइलाइट्स
-
इजराइल ने गाजा के स्कूल पर की एयर स्ट्राइक
-
57 लोगों की मौत, 73 से ज्यादा घायल
-
शरणार्थियों से भरे स्कूल पर अटैक
Israel Air Strike On Gaza: इजराइल की सेना ने गाजा के एक स्कूल पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 57 लोगों की मौत हो गई। वहीं 73 से ज्यादा घायल हो गए। ये स्कूल संयुक्त राष्ट्र का था, जिसमें शरणार्थियों को रखा गया था। आपको बता दें कि 15 दिन में इजराइली सेना का ये तीसरा हमला है।
घायलों से भरा अस्पताल
गाजा के खान यूनुस में नासिर अस्पताल घायलों की भीड़ से भर चुका है। पिछले हफ्ते इजराइल की सेना ने फिलिस्तीन के लोगों को खान यूनिस को खाली करने का ऑर्डर दिया था। इसके बाद वहां 3 बड़े अस्पतालों को बंद कर दिया गया था।
UN ने बताया खतरनाक कदम
संयुक्त राष्ट्र ने इसे खतरनाक कदम बताया है। इसके साथ ही कहा है कि खान यूनिस से लोगों को निकालने के लिए और ज्यादा समय देना चाहिए। इस दौरान इजराइल शरणार्थियों पर हमला ना करे। इजराइल की सेना ने 6 जून को बताया था कि उसने गाजा के स्कूलों पर 3 अटैक किए थे।
6 जुलाई को UN के स्कूल पर की थी एयर स्ट्राइक
इजराइल की सेना ने 6 जुलाई को बताया कि उसने गाजा में एक स्कूल पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इसमें 16 लोग मारे गए थे। वहीं 75 से ज्यादा घायल हुए थे।
पहले घेरा फिर किया अटैक
लोगों के मुताबिक पहले इजराइल की सेना ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया था। इसके बाद हमला किया। अटैक से इमारत नीचे गिर गई और बच्चे दब गए। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसमें दो बच्चों को बचा लिया गया। एक बच्ची के हाथ में गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरे बच्चे के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे।
UN की रेस्क्यू टीम के मुताबिक पिछले महीने भी इजराइल की सेना ने एक स्कूल पर हमला किया था।
ये खबर भी पढ़ें: 100 रुपए में मिलने वाली हवाई चप्पल एक लाख में बिक रही, क्या खरीदना चाहेंगे आप
जंग में 38 हजार फिलिस्तीनियों ने गंवाई जान
इजराइल और हमास के बीच पिछले 9 महीनों से वॉर चल रहा है। अब तक 38 हजार फिलिस्तीनियों ने जान गंवाई है। इसमें 14 हजार 500 बच्चे शामिल हैं। 80 प्रतिशत लोग बेघर हो गए हैं।