/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Sports-Bansal-News.jpeg)
वास्को, आठ जनवरी ( भाषा ) हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के मैच में शुक्रवार को नार्थईस्ट युनाइटेडको 4 . 2 से हरा दिया जो अब पिछले छह मैचों में जीत से वंचित रही है ।
हैदराबाद के लिये एरिडेन सेंटाना ( तीसरा मिनट), जोएल चियानीस (36वां), सब्स्टीट्यूट लिस्टन कोलासो (85वां और 90वां मिनट) ने गोल किये जबकि नार्थईस्ट के लिये फेडरिको गालेगो (45वां) और बेंजामिन लेंबोट (45वां मिनट) ने गोल दागे ।
अब आईएसएल की तालिका में हैदराबाद तीसरे स्थान पर आ गया है जिसके एफसी गोवा के समान अंक हैं ।
भाषा
मोना
मोना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें