Advertisment

Iskcon Temple : इस्कॉन मंदिर पर हमला, कई घायल, मंदिर के अंदर तोड़फोड़

इस्कॉन मंदिर पर हमला, कई घायल, मंदिर के अंदर तोड़फोड़ ISKCON temple attacked in Bangladesh before Holi vkj

author-image
deepak
Iskcon Temple : इस्कॉन मंदिर पर हमला, कई घायल, मंदिर के अंदर तोड़फोड़

Iskcon Temple : होली के एक दिन पहले गुरुवार को बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इस्‍कॉन मंदिर में हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार करीब 200 लोगों की भीड़ ने मंदिर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की है। साथ ही वहां लूटपाट को भी अंजाम दिया है। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि यह हमला ढाका के राधाकांता मंदिर में हुआ है, जो इस्‍कॉन का हिस्‍सा है। बांग्‍लादेश में हिंदू समुदाय के लिए काम करने वाली संस्‍था ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस हमले की कुछ तस्‍वीरें और जानकारी साझा की है। इन तस्‍वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर की एक दीवार को गिराया गया है। साथ ही वहां से सामान की लूट भी की गई है।

Advertisment

बता दें कि पिछले साल अक्‍टूबर में भी चौमुनी में स्थित इस्‍कॉन के श्री श्री राधाकृष्‍ण गौरा नित्‍यानंद ज्‍यू मंदिर में भी भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ की थी। इस हमले में 6 से अधिक लोगों की मौत की भी खबरें आई थीं। इसके साथ ही कई अन्‍य शहरों में भी मंदिरों पर हमले किए गए थे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें