Advertisment

CG Election: कैसे एक मजदूर से हार गए 7 बार के MLA और भूपेश सरकार के ये दिग्गज मंत्री?

बेमेतरा जिले की साजा विधानसभा के नतीजे भी बेहद चौकाने वाले रहे, जहां सात बार के विधायक को एक आम किसान ने भारी बहुमत से चुनाव हरा दिया है।

author-image
Bansal News
CG Election: कैसे एक मजदूर से हार गए 7 बार के MLA और भूपेश सरकार के ये दिग्गज मंत्री?

साजा। Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में इस बार कई सीटों के चुनावी नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे। डिप्‍टी सीएम समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। बेमेतरा जिले की साजा  विधानसभा का नतीजा भी बेहद चौंकाना वाला। यहां सात बार के विधायक को एक मजदूर ने भारी वोटों से चुनाव हरा दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1731684913106006359

बता दें, साजा निर्वाचन क्षेत्र के बिरनपुर गांव में अप्रैल 2023 में हुए सांप्रदायिक दंगों में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर ने 1 लाख 1 हजार 789 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि मंत्री रविंद्र चौबे महज 96,593 वोटों पर ही सिमट कर रह गए।

पंचायत का चुनाव भी नहीं लड़ सकते थे साहू

विधानसभा चुनाव के दौरान ईश्वर साहू ने कहा था कि अब क्षेत्र की जनता ही उन्हें न्‍याय दिलाएगी। रविंद्र चौबे का हारना इसलिए भी काफी चौंकाने वाला है, क्‍योंकि वे सात बार के विधायक रह चुके हैं और आठवीं बार चुनावी मैदान में थे। जबकि ईश्वर साहू एक गरीब किसान हैं, जिसका राजनीति के साथ दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं रहा है।

ईश्वर साहू विधानसभा चुनाव तो क्‍या, ग्राम पंचायत का भी चुनाव लड़ने की कल्पना नहीं कर सकते थे। लेकिन सांप्रदायिक हिंसा में हुई बेटे की मौत के बाद साहू को न्‍याय नहीं मिला, तो क्षेत्र की जनता उनके साथ हो गई।

Advertisment

publive-image

संभवतः यही वहज है कि बीजेपी ने ईश्वर साहू को टिकट देकर मैदान में उतार दिया। बीजेपी की यह रणनीति काम कर गई। सहानुभूति और न्याय की लहर में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता रविंद्र चौबे को पांच हजार वोटों के अंतर से हरा दिया।

साजा में अमित शाह ने की थी रैली

कैंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ईश्वर साहू के पक्ष में एक आमसभा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भुवनेश्वर को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है। कोई भी कानून के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है। हत्या के जिम्मेदार सलाखों के पीछे ज़रूर जाएंगे।

ऐसे हुई थी ईश्वर के बेटे की मौत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में अप्रैल 2023 में यहां के स्कूल में हुई मारपीट हुई थी, जिसने सांप्रदायिक हिंसा का रंग ले लिया था।

Advertisment

बिरनपुर में हुए इन दंगों के दौरान कई घर जला दिए गए और 3 लोगों की हत्‍या कर दी गई थी। इन्‍हीं में से एक मृतक भुवनेश्वर साहू था।

publive-image

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भुवनेश्वर के परिवार को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए और एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन उनके परिजनों ने इसे लेने से इनकार कर दिया। इसके अलावा प्रशासन की कार्रवाई से जनता संतुष्‍ट नहीं थी और लगातार भुवनेश्वर को न्‍याय दिलाने की मांग की जा रही थी।

1985 में पहली बार विधायक बने थे चौबे

कांग्रेस के दिग्गज नेता रविंद्र चौबे 1985 में पहली बार विधायक चुने गए थे। वे अविभाजित मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।

Advertisment

2013 के चुनाव में उन्‍हें पहली बार 9620 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन 2018 में उन्होंने फिर से 31,535 वोटों के बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की थी। वहीं अब 2023 में उन्हें दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: 

 OnePlus 12  Specification Leak: लॉन्च के पहले लीक हुई  OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Mizoram Election Result 2023 Live : अब मिजोरम में ZPM की सरकार, आज CM जोरमथंगा दे सकते है आज इस्तीफा

Advertisment

Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में बदली सत्ता, MNF को पछाड़कर बहुमत से जीती ZPM, जानें किस पार्टी में कौन कहां से जीता

Home Remedies to loose Weight: अदरक से ऐसें घटायें अपना बढ़ा वज़न, बना सकते हैं इसे डाइट का भी हिस्सा

Relationship Tips: अगर आपका पार्टनर भी है बहुत ज्यादा इमोशनल, तो इन 3 तरीकों से करें उन्हें हैंडल

Advertisment

Chhattisgarh Election Result 2023, Saja Assembly Winner, Ishwar Sahu, Ravindra Choubey, Bemetra Riots, साजा विधानसभा विजेता, ईश्वर साहू, रविंद्र चौबे, बेमेतरा दंगे

ravindra choubey Biranpur रविंद्र चौबे Ishwar Sahu Chhattisgarh Election Result 2023 Bemetra Riots Saja Assembly Winner ईश्वर साहू बेमेतरा दंगे साजा विधानसभा विजेता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें