Advertisment

Ishita Dutta Baby: इशिता दत्ता ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म, शादी के 6 साल बाद गूंजी घर में किलकारी

एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है। जहां पर एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है।

author-image
Bansal News
Ishita Dutta Baby: इशिता दत्ता ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म, शादी के 6 साल बाद गूंजी घर में किलकारी

Ishita Dutta Baby: बॉलीवुड की दृश्यम फिल्म में एक्टर अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है। जहां पर एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि, शादी के 6 साल बाद कपल पैरेंट्स बने है।

Advertisment

मां और बच्चा है स्वस्थ

सूत्रों के मुताबिक बताया, “इशिता अभी अस्पताल में हैं और बच्चा और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यहां पर नन्हे मेहमान के आने की खुशी परिवार में बन गई है यहां पर सेलेब्स और फैंस कपल को पेरेंट बनने की खूब बधाइंया दे रहे हैं, परिवार में जश्न मनाया जा रहा है।

बीतों दिनों ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा था. "ठीक है, लास्ट मंथ बिल्कुल भी आसान नहीं है" और बुधवार को इशिता का डिलीवरी भी हो गई.

2017 में कपल ने की थी शादी

आपको बताते चलें, इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 28 नवंबर 2017 को शादी की थी। जहां पर शादी के बाद इशिता और वत्सल ने 31 मार्च को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तब से इशिता और वत्सल अपने इस खूबसूरत फेज का अपडेट शेयर करते रहे हैं. इशिता और वत्सल ने मैटरनिटी शूट भी कराया था जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे।

Advertisment

Ishita Dutta,Vatsal Seth, ishita dutta vatsal seth son parents, ishita dutta gave birth to son, ishita dutta delivery, ishita dutta son health, ishita dutta new born baby photos,

ishita dutta ishita dutta delivery ishita dutta gave birth to son ishita dutta new born baby photos ishita dutta son health ishita dutta vatsal seth son parents Vatsal Seth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें