Ishan Kishan IPL 2025 Century: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ शुरुआत की है। अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम पर हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। SRH के नए बल्लेबाज ईशान किशन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपने पहले ही मुकाबले में तहलका मचा दिया।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ईशान ने सिर्फ 45 गेंदों में शानदार शतक जमाया और अपनी टीम के लिए रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 286/6 का स्कोर बनाया, जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
SRH के लिए ईशान किशन का ऐतिहासिक डेब्यू
ईशान किशन को इस साल मेगा ऑक्शन में SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद सभी की निगाहें इस बात पर थीं कि वह अपनी नई टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अपने पहले ही मैच में यह साबित कर दिया कि SRH का यह निवेश पूरी तरह से सही था।
पावरप्ले में धुआंधार बल्लेबाजी
SRH ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और पावरप्ले में ही 94 रन ठोक दिए। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने 3 ओवरों में 45 रन जोड़ दिए थे। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद ईशान किशन क्रीज पर आए और फिर राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
45 गेंदों में IPL 2025 का पहला शतक
ईशान किशन ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली 20 गेंदों में अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 225.53 का रहा। अंत में, ईशान 47 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद लौटे।
SRH का IPL इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
ईशान किशन की इस धमाकेदार पारी की बदौलत SRH ने 20 ओवर में 286 रन बनाए। यह IPL इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। राजस्थान रॉयल्स ने जवाब में अच्छी बैटिंग की लेकिन इसके बाद भी उसे 44 रनों से हार मिली। ईशान किशन की शतक की मदद से हैदराबाद ने 6 विकेट पर 286 रन बनाए। संजू सैमसन और धुव जुरेल की फिफ्टी की मदद से राजस्थान ने 6 विकेट पर 242 रन बना सके।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की हालत खराब
राजस्थान के गेंदबाजों के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं था। तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए, महीश तीक्ष्णा ने 2 विकेट झटके, जबकि संदीप शर्मा को 1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB IPL 2025: कोहली की धुंआधार बल्लेबाजी और क्रुणाल के फीरकी से जीती आरसीबी, केकेआर की पहले मैच में हार
SRH और RR की प्लेइंग इलेवन
SRH: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
RR: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
ये भी पढ़ें: DC vs LSG Dream11 Prediction: नए कप्तानों के साथ उतरेगी DC और LSG, जानें पिच रिपोर्ट, ड्रीम-11 टीम और मैच से जुड़े अपडेट