Advertisment

Bigg Boss 17: ईशा ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक को गुस्से में दिया धक्का, क्या एक्शन लेंगे बिस बॉस

बिग बॉस का 17 वां सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस बीच ही तमाम बवालों के बीच एक प्रोमो वीडियो सामने आया है।

author-image
Bansal News
Bigg Boss 17: ईशा ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक को गुस्से में दिया धक्का, क्या एक्शन लेंगे बिस बॉस

Bigg Boss 17: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी सीरियल बिग बॉस का 17 वां सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस बीच ही तमाम बवालों के बीच एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें कंटेस्टेंट में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार आपस में भिड़ते नजर आए दोनों के बीच हाथापाई भी हुई है।

Advertisment

जाने कैसा है प्रोमो वीडियो

हाल ही में सामने आए प्रोमो वीडियो में अभिषेक ईशा से कहते हैं- 'अब तो तुम्हारा असली चेहरा सामने आ गया है. अब तो सब पता चल गया है तुम्हारे बारे में. अब थोड़ी बोलेगी तू. निकल यहां से.' जिसपर ईशा कहती हैं कि  'बदतमीजी मत कर' आगे अभिषेक उनको जवाब दे देते हैं।

https://twitter.com/i/status/1732648436644839477

इसके बाद ईशा अभिषेक को धक्का मारती हैं. तो अभिषेक कहते हैं 'धक्का क्यों मार रही है. तू बदतमीज है.' फिर समर्थ आकर बीच बचाव करते हैं और वो अभिषेक को रोकते हैं. अभिषेक और ईशा के बीच का झगड़ा बहुत बढ़ जाता है. सभी घरवालें उन्हें रोकते हैं। इस वॉर से बिग बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।

एक्स कपल थे दोनों

आपको बताते चलें, दोनों शो में आने से पहले एक्स कपल थे. उन्होंने जब शो में एंट्री ली थी, तो उस वक्त भी दोनों के बीच में काफी लड़ाई हुई थी. दोनों सलमान खान के सामने एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई दिए थे. हालांकि, फिर जब वो घर में गए तो धीरे-धीरे उन्होंने झगड़ खत्म कर लिया. लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट आया और ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ की एंट्री हुई. शुरू में तो ईशा ने समर्थ को बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया, लेकिन फिर बाद में स्वीकार किया और माफी भी मांगी. समर्थ के आने के बाद अभिषेक ने ईशा से दूरी बनाई.

Advertisment

ये भी पढ़ें

Top News Today in Hindi: आज की पहली बड़ी खबर, असम के गुवाहाटी में भूकंप के झटके, तेलंगाना के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में UAPA के तहत FIR दर्ज, पूर्व CM अशोक गहलोत पर लगा ये बड़ा आरोप

Bhopal News: अरेरा कॉलोनी में चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला, BJP कार्यकर्ता की कटी उंगलियां

Advertisment

MP Aaj Ka Mudda: नई दिल्ली से ‘नया’ मैसेज, क्‍या नए चेहरे को मिलेगी मध्यप्रदेश की कमान?

Lamborghini Revuelto Launch: लॉन्च हुई नई स्पोर्ट्स कार,कीमत जानकार उड़ जाएंगे आपके होश

bigg boss 17 new episode, isha malviya, abhishek and isha fight, samarth juyal, salman khan, bigg boss 17 nominations,

Advertisment
Salman khan Isha Malviya abhishek and isha fight bigg boss 17 new episode bigg boss 17 nominations samarth juyal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें