नई दिल्ली। ISB Armed Forces रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने पूर्व सैन्य कर्मियों को छात्रवृत्ति देने के लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के साथ समझौता किया है।
जानें क्या मिलेगा फायदा
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस कदम का उद्देश्य सशस्त्र बलों के कर्मियों और सेवानिवृत्त सैनिक के पास पहले से मौजूद कौशल को बेहतर बनाने के लिए नवीनतम और गहन प्रबंधन कौशल प्रदान करना है।
कोर्स में 50 प्रतिशत देगा ट्यूशन फीस
बयान में कहा गया है, “इस समझौते के तहत आईएसबी अपने पोस्ट ग्रेजुएट और एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्रामों में कर्मियों को 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस छूट प्रदान करेगा, जिसकी राशि प्रति वर्ष कुल 2.3 करोड़ रुपये तक होगी।” पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग करने के लिए आईएसबी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
Advertisements
ISB Armed Forces, Defence Ministry ,Tution Fees,