/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Naxalite-Attack-क्या-झूठी-है-विधायक-विक्रम-मंडावी-के-काफिले-पर-हुए-नक्सलियों-के-हमले-की-कहानी.jpg)
जगदलपुर से रजत बाजपेयी की रिपोर्ट। Naxalite Attack: बीते दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हुए नक्सली हमले की कहानी क्या झूठी साबित होने वाली है? ऐसा इसीलिए क्योंकि अब तक जांच में कथित रूप से नक्सलियों द्वारा किए गए हमले के कोई सबूत नहीं मिल सकें हैं। पूर्व विधायक महेश गागड़ा ने इस तरह के आरोप लगाए हैं।
जरूर पढ़ें-Atik Ashraf Murder Case: हत्या के तीनों आरोपियों की पेशी
पूर्व विधायक महेश गागड़ा ने विधायक विक्रम मंडावी पर सीधा आरोप लगाते हुए इस पूरे घटनाक्रम को सनसनी फैलाने वाला बताया है। जिसके बाद मंगलवार को बीजापुर जिले में विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर हुए नक्सली हमले के मामले में अब विधायक मंडावी खुद घिरते नजर आ रहे हैं
नक्सलियों के हमले के प्रमाण क्यों नहीं मिल रहे
पूर्व विधायक महेश गागड़ा ने कहा है कि यदि नक्सलियों ने हमला किया तो इसके प्रमाण क्यों नहीं मिल रहे हैं। वहीं बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने भी एक तरह से इस हमले को संदेहास्पद बताया है। इस तरह के बयान सामने आने के बाद विधायक विक्रम मंडावी घिरते नजर आ रहे हैं।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-19-at-11.20.38-AM.mp4"][/video]
आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक बीजापुर जिले में मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद के घटनाक्रम की तस्दीक पुलिस कर रही है। उन्होंने व्हाट्सएप पर एक विज्ञप्ति भी जारी की है, जिसका मजमून हमले को लेकर संदेह जाहिर करने वाला प्रतीत हो रहा है।
आईजी सुंदरराज पी ने जारी की विज्ञप्ति
आईजी सुंदरराज पी की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक 18 अप्रैल 2023 को बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी गंगालूर में जनसंपर्क कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वापस बीजापुर जिला मुख्यालय शाम करीब 16:30 बजे पहुंचे।
विधायक जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप व अन्य जनप्रतिनिधि सकुशल व सुरक्षित जिला मुख्यालय बीजापुर पहुंच गए हैं। बीजापुर-गंगालूर क्षेत्र में आज सुबह कचलावारी में हुई मुठभेड़ में एक पुरूष माओवादी का शव बरामद किया गया है।
जरूर पढ़ें-Punjab-Haryana Rain: भीषण गर्मी से मिली राहत ! पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हुई बारिश
जिला बीजापुर अंतर्गत गंगालूर-पदेड़ा मार्ग पर माओवादियों द्वारा किसी प्रकार की घटना घटित करने के संबंध में पुलिस द्वारा तस्दीक की जा रही है। अचानक ही नक्सलियों ने हमला कर दिया। यहां विधायक विक्रम मंडावी के काफिले के साथ चल रही जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन पर नक्सलियों ने फायरिंग की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें